Abdul Razzaq Aishwarya Rai: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2023 से बाहर हो गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। यहां तक की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर खिलाड़ी भी पाकिस्तानी टीम से नाराज हैं। इसी नाराजगी को जाहिर करते हुए पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने ऐसी बात कह दी है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप-2023 में किए खराब प्रदर्शन और बोर्ड भी भूमिका की आलोचना करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर शर्मनाक कमेंट किया है। जब अब्दुल रज्जाक ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लेकर मजाक बना रहे थे तो उनके साथ मंच पर मौजूद पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी इस पर हंसते रहे और ताली बजाते दिखे हैं।
अब्दुल रज्जाक बोले- ‘मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहां से बच्चा पैदा हो तो…’
अब्दुल रज्जाक वीडियो में कहते हैं, ”देखिए, मैं बात करता हूं आपकी नियत की….। तो हमें पता था कि, जो हमारा कप्तान था यूनुस खान उसकी नियत बहुत अच्छी है। तो मैंने इस चीज से कॉनफिडेंस लिया कि, अगर इनकी नीयत अच्छी है और ये चाहते हैं कि मैं पाकिस्तान के लिए कुछ करूं तो…मुझमें भी हिम्मत आई और अल्लाह का शुक्र है कि मैंने वो रिजल्ट वहां डिलवर किया। अभी यहां बड़ी बातें चल रही हैं पाकिस्तानी टीम की…, प्लेयरों की…इनके किए कामों की…सारा कुछ…तो बात ये है कि हमारी नियत है ही नहीं कि किसी चीज को पॉलिस किया जाए…प्लेयरों को डेवलप किय जाए, अगर आपकी सोच ये है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहां से बड़ा नेक और परहेजदार बच्चा पैदा हो तो, कभी भी नहीं हो सकता है। तो आपको पहले नीयत अपनी ठीक करनी पड़ेगी।”
Look how casually Abdul Razzaq suggests "you don't expect kids with good values and 'neeyat' if you marry Aishwarya Rai".. And see how Shaheed Afridi & Umar Gul claps and laughs along with the audience. This is how atrocities against hindus & women in Pakistan are normalized. And… pic.twitter.com/0Ye4ILI6M0
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) November 14, 2023
सोशल मीडिया पर अब्दुल रज्जाक की हुई आलोचना सोशल मीडिया पर पर अब्दुल रज्जाक की आलोचना हो रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ”अब्दुल रज्जाक का कहना है कि “अगर आप ऐश्वर्या राय से शादी करते हैं और उनसे अच्छे स्वभाव वाले बच्चों की उम्मीद करते हैं तो यह असंभव है” मुस्लिम कट्टरपंथी पुरुषों और आज की हिंदू महिलाओं की गटरछाप स्तर की मानसिकता ये दिखाती है।’ एक यूजर ने कहा, ‘देखिये कि अब्दुल रज्जाक कितनी सहजता से सुझाव देते हैं कि “अगर आप ऐश्वर्या राय से शादी करते हैं तो आप अच्छे संस्कारों और ‘नीयत’ वाले बच्चे पैदा नहीं कर सकते हैं।’ और देखें कि कैसे शहीद अफरीदी और उमर गुल दर्शकों के साथ ताली बजाते हैं और हंसते हैं। इस तरह पाकिस्तान में हिंदुओं और महिलाओं पर अत्याचार को सामान्य बना दिया जाता है। और लोग पसंद करते हैं।” आप भी देखें कुछ ट्वीट…
Abdul Razzaq says it is “Impossible if you marry Aishwarya Rai and you expect Good-natured kids from her”
Gutterchap level mindset of Muslim radical men todays Hindu women.
Madarsachap pic.twitter.com/9NmKlkiOws— Curly Jeevi (Modi ka Parivar) (@curlykrazy07) November 14, 2023
Abdul Razzaq sharing his obnoxious opinion on Aishwarya Rai, applauded by Afridi;reminds me of MS Dhoni spitting wisdom from a similar set-up recently.
Can’t expect sanity from these Pakistanis even after they’ve seen the world. Hey Abdul #OreoBolaMatBol pic.twitter.com/VpyPUvALaX— Pranav Pratap Singh (@PranavMatraaPPS) November 14, 2023