World Cup 2023, Virender Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग अपने किए गए ट्वीट्स को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं में बने रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में पाकिस्तान टीम पर तंज कर का काम किया है सहवाग का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर फैंस भी लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बाहर होने के कगार पर पाकिस्तान: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान का पत्ता लगभग कट चुका है। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल से बाहर होने के कगार पर खड़ी है। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। वहीं चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है। पाकिस्तान को अब चौथे नंबर पर आने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चमत्कार करना होगा। पाकिस्तान क्रिकेट के कई दिग्गज भी पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप से बाहर मान चुकी है।
सहवाग ने किया ट्वीट: वीरेंद्र सहवाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वीरेंद्र सहवाग ने बाय-बाय पाकिस्तान की एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा। सहवाग ने लिखा कि पाकिस्तान जिंदाभाग! बस यही तक था जो था उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी मेहमान नवाजी और बिरयानी पसंद आई होगी। घर वापसी के लिए सुरक्षित उड़ान हो ऐसी कामना है बाय-बाय पाकिस्तान।
पाकिस्तान खिलाड़ियों का उड़ा मजाक: पाकिस्तान के खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में खेल से ज्यादा अपने खाने-पीने और घूमने की वजह से चर्चाओं में रहे हैं। खास तौर पर हैदराबाद की बिरयानी को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी दिनों तक सुर्खियों में रहे थे। रवि शास्त्री ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम से बिरयानी को लेकर सवाल किया था। वहीं पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने हैदराबाद की बिरयानी की जमकर तारीफ भी थी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकत को देखकर टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है पाकिस्तानी खिलाड़ी 8-8 किलो मीट खा रहे हैं।