World Cup 2023 Semifinal Venue: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक तीन सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं. मेज़बान भारत सबसे पहली सेमीफाइनलिस्ट बनी थी. भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है और इस हिसाब से टीम इंडिया पहला सेमीफाइनल चौथे नंबर की टीम के साथ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. लेकिन अगर नंबर चार पाकिस्तान आती है, तो भारत के सेमीफाइनल का वेन्यू बदल दिया जाएगा. आइए जानते हैं ऐसा क्यों होगा.
अगर चौथे नंबर पर न्यूज़ीलैंड या अफगानिस्तान आती है, तो भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबल तय किए गए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. वहीं दूसरा सेमीफाइनल नंबर दो और तीन पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को कोलताका के वानखेड़े में होगा. लेकिन ये मामला तब उलट हो जाएगा, जब पाकिस्तान चौथे सेमीफाइनलिस्ट के रूप में क्वालिफाई करेगी.
सेमीफाइनल वेन्यू की ये अनिश्चितता टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध पर आईसीसी और बीसीसीआई ने की. पीसीबी की ओर से अनुरोध किया गया था कि पाकिस्तान टीम के कोई भी मैच मुंबई शहर में न हों और ऐसा सिक्योरिटी कारणों के चलते किया गया, जिसके चलते अगर पाकिस्तान चौथी सेमीफानलिस्ट बनी तो सेमीफाइनल के वेन्यू में बदलाव देखने को मिलेंगे.
टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजदू है और सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत नंबर चार की टीम से होगी. पाकिस्तान के नंबर चार पर आने के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल वेन्यू कोलकाता का ईडन गार्डन हो जाएगा और फिर अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
चौथे सेमीफाइनलिस्ट के लिए तीन टीमों के बीच लड़ाई जारी
बता दें कि नंबर चार आने के लिए न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग जारी है. हालांकि न्यज़ीलैंड अच्छे नेट रनरेट के चलते प्रबल दावेदार है. तीनों ही टीमों के पास 8-8 प्वाइंट्स मौजूद हैं और तीनों का 1-1 मैच बाकी है, जिसमें न्यूज़ीलैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेल रही है.