भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को ले डूबेगा बढ़ता भ्रष्टाचार
भ्रष्टाचार रोकने में सरकार विफल, इसलिए एक साथ इतने सीवीओ लगाने जा रही है
चंडीगढ़, 8 नवंबर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं हरियाणा कांगे्रस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है। लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। प्रदेश सरकार इस पर कोई नियंत्रण नहीं लगा पा रही है। इसलिए अब एक साथ 15 चीफ विजिलेंस ऑफिसर नियुक्त करने जा रही है। इतनी बड़ी में संख्या में होने वाली इस तरह की नियुक्तियों से साफ है कि भ्रष्टाचार किस कदर हर स्तर पर मौजूद है। यही भ्रष्टाचार गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करने में अहम भूमिका निभाएगा।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कितने ही महकमों में खुद के विजिलेंस ऑफिसर हैं, जबकि अलग से एंटी करप्शन ब्यूरो भी कार्य कर रहा है। लेकिन, इन सभी की मौजूदगी के बावजूद भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश नहीं है। प्रदेश सरकार की नाक के तले भ्रष्टाचार को सरकार में मौजूद लोगों के इशारे पर ही बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्य सचिव कार्यालय में एक साथ 15 सीवीओ की भर्ती बताने के लिए काफी है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के क्या हाल हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीवीओ के पदों पर बाहरी लोगों की नियुक्ति प्रदेश के अफसरों का मनोबल तोड़ने का काम करेगी। प्रदेश के पास ऐसे आईपीएस व आईएएस अधिकारियों की कमी नहीं है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार मुखर रहते हैं। लेकिन, इन्हें नजरअंदाज कर अलग से सीवीओ नियुक्त करना इनके मनोबल को तोड़ने का काम करेगा। इसलिए प्रदेश सरकार को बाहर से सीवीओ तैनात करने की बजाए अपने अफसरों को ही और अधिकार देने चाहिए।
उन्होंने कहा है कि एचपीएससी और एचएसएससी के पेपर लीक, नौकरियों में भ्रष्टाचार, अधिकारियों का रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाना, यह सब इस बात का सबूत हैं कि रुपये के बिना नौकरियां दी ही नहीं गई। पीडब्ल्यूडी में कमीशन को लेकर चल रही चर्चाएं जगजाहिर हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का धान व गेहूं घोटाला, एक्साइज विभाग का शराब घोटाला, श्रम विभाग में श्रमिकों के कल्याण के रुपये की अंदरखाने बंदरबांट, तहसील का रजिस्ट्री घोटाला, पंचायत विभाग में काम के बिना ही भुगतान का घोटाला, मनरेगा घोटाला आदि लगातार चर्चा में रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिर्फ करनाल जिले के घोटालों पर ही नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि यहां पर हर सप्ताह कोई न कोई घोटाला सामने आ ही जाता है। मुख्यमंत्री का गृहक्षेत्र होने के बावजूद भ्रष्टाचार पर यहां कोई लगाम नहीं है। अफसरों के करोड़ों रुपये के साथ पकड़े जाने की घटनाएं करनाल में ही सामने आई थी।
——————————————————————————————————————————————————————————————————————————————
::-BJP’s corruption has become evident with the appointment of 15 Chief Vigilance Officers:- Kumari Selja
:-The BJP-JJP alliance will be the main reason for the downfall of the government:- Kumari Selja
:-Unilateral interference in sensitive services like Vigilance is undemocratic for the government:- Kumari Selja
:-The BJP government has completely failed in curbing corruption:- Kumari Selja
:-The state government is falsely claiming transparency in the system:-Kumari Selja
Chandigarh, 8th November
The General Secretary of the All India Congress Committee, former Union Minister, former State President of Haryana Congress Committee, and member of the Congress working committee, Kumari Selja Said
that the corruption is rapidly increasing in the BJP-JJP alliance government, leading to a continuous rise in corruption records for the state government. In reality, the state government has failed to control the increasing corruption every day in the state. Kumari Selja said that the Alliance Government is appointing 15 Chief Vigilance Officers simultaneously, which is an unusual process in a democratic system. The appointment of such a large number of officers indicates that corruption has reached its peak. She mentioned that this corruption will play a crucial role in unseating the coalition government from power. In a press release, Kumari Selja said that even though there are vigilance officers in various departments in the state, corruption remains unchecked. Corruption is being encouraged in the state government based on the signals from the people present in the government. Revealing the recruitment of 15 CVOs in the Chief Secretary’s office is enough evidence to understand the current state of corruption in the state. Instead of appointing external CVOs, the state government should grant more power to its officers. Kumari Selja said that the leak of HPSC and HSSC papers, corruption in jobs, and officials accepting bribes are all evidence that jobs are not being given without money. Investigations related to the commission in PWD are ongoing. Scams like the paddy and wheat scandal in the Food and Supply Department, the liquor scandal in the Excise Department, the embezzlement of funds meant for the welfare of laborers in the Labor Department, and the registry scandal in the Tehsil have been discussed continuously. Kumari Selja said that only by looking at the scams in Karnal district, it becomes clear that there is a new scandal every week. Despite being the Chief Minister’s home area, there is no restraint on corruption here. Incidents of officers being caught with millions of rupees have only come to light in Karnal. Kumari Selja said that if the government’s functioning remains tainted with corruption and bias, the future of the BJP is certainly bleak, and the people of the country and the state are ready to remove the dictatorial and corrupt government from power with their votes.