चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
कमल गुप्ता ने कहा हमने नारा दिया था साफ सिटी सेफ सिटी और पार्किंग की मार्किंग
पहले कचरे के पहाड़ बना दिए जाते थे हमने वो कचरे के पहाड़ खत्म किए
14 हजार से ज्यादा थ्री व्हीलर स्टैंड और 28 हजार से ज्यादा फॉर व्हीलर स्टैंड बनाए
पार्किंग की ऐसी मार्किंग की है जिससे लोग अब उस पार्किंग में ही वाहन खड़े करते हैं
799.41 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए खर्च कर चुके हैं– कमल गुप्ता
1757 किलो मीटर सिवरेज की लाइन बिछाई है– कमल गुप्ता
1 लाख 78 हजार 666 घरों में वाटर सप्लाई दी है– कमल गुप्ता
स्वामित्व योजना के तहत आखरी तारिख को 31 दिसंबर किया गया– कमल गुप्ता
पोर्टल अब अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी होगा– कमल गुप्ता
प्रदूषण को लेकर कहा कि हम प्रदूषण कम करने के लिए काम कर रहे हैं– कमल गुप्ता
गन्ने रेट पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा कांग्रेस बताए कि उनके समय में गन्ने के कितने रेट थे– कमल गुप्ता