पांच राज्यों में होने वाले चुनाव और दिवाली से पहले सरकार महंगाई को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। 2028 तक 80 करोड़ लोगों को राशन देने का ऐलान करने बाद सरकार अब करोड़ों देशवासियों को सस्ते आटे की सौगात देने जा रही है। इसी कड़ी में केंद्र की मोदी सरकार ने आज सोमवार को ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की रेट पर गेहूं के आटे की बिक्री शुरू कर दी है। त्योहारी सीज में यह कदम सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए उठाया है ताकि उनके किचन का बजट नहीं बिगड़े। फिलहाल बाजार में 32 रुपये प्रति किलो या उससे महंगा आटा मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भारत आटा खरीदते हैं तो 5 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से पैसे की बचत कर सकते हैं।
#WATCH | Union Minister Piyush Goyal launched 'Bharat Atta' at Kartavya Path in Delhi pic.twitter.com/VmiNaZSsk6
— ANI (@ANI) November 6, 2023
ऐसे खरीद पाएंगे भारत आटा
आज फूड और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन मंत्री पीयूष गोयल ने दोपहर 2 बजे से सब्सिडी वाले भारत आटा की बिक्री शुरू की है। भारत आटा को सरकार बड़े स्तर पर देशभर में पहुंचा रही है। बता दें कि, सहकारी समितियों भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड), भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा।
गेहूं की लगातार बढ़ती कीमत की वजह से फैसला
फिलहाल बाजार में छोटे ब्रांड की आटे की खुदरा कीमत 35-36 रुपये किलो है तो ब्रांडेड आटा 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम पर लोगों को खरीदना पड़ रहा है। त्योहारी सीजन में आटे के मूल्य में तेजी की आशंका को देखते हुए भारत सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए सस्ते दाम पर आटा बेचने का फैसला किया है।
महंगाई पर हर हाल में काबू करने का प्रयास
सरकार द्वारा महंगाई को काबू करने का यह प्रयास अगले साल लोकसभा चुनाव तक जारी रह सकता है। मालूम हो कि सस्ते दाम पर ‘भारत दाल’ की बिक्री केंद्रीय भंडार में पहले से की जा रही है। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले प्याज, दाल और आटे की बढ़ती कीमत खुदरा महंगाई को सरकार हर हाल में काबू में रखना चाहती है। इस मुद्दा को विपक्ष हर हाल में उठाएगी, मौजूदा सरकार यह भलीभांति जानती है। इसलिए इसे कम करने का प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा भारत आटा को बाजार में उतारने से आटे की खुदरा कीमत में कमी आएगी। बता दें कि, भारत आटा 10 व 30 किलो के पैक में उपलब्ध कराया जा रहा है।