Singer Shubh Controversy: खालिस्तान के समर्थन को लेकर विवादों में रहने वाले पंजाबी-कनाडाई सिंगर शुभ एक बार फिर नए विवाद में फंस गए हैं. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक कॉन्सर्ट के दौरान शुभ को पंजाब के नक्शे पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या वाली तस्वीर के साथ एक हुडी पकड़े हुए देखा गया. वहीं, जब इस विवाद हुआ, तो शुभ ने अपनी सफाई में कहा कि हुडी को दर्शकों की तरफ से फेंका गया था और उन्हें नहीं मालूम था कि इस पर क्या बना है.
सिंगर शुभ की तरफ से अपनी सफाई में एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया, ‘लंदन में मेरे शो में दर्शकों ने मुझ पर ढेर सारे कपड़े, ज्वेलरी और फोन फेंके. मैं वहां परफॉर्म करने गया था, न कि ये देखने कि मुझे पर क्या फेंका जा रहा है और उस पर क्या लिखा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैं कुछ भी कर लूं, मगर कुछ लोग मेरे खिलाफ कुछ न कुछ ढूंढ ही लेंगे.’ अपने बयान में शुभ ने भारत में कैंसिल हुए अपने टूर की तरफ भी इशारा किया.
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, लंदन में शुभ का कॉन्सर्ट 29 अक्टूबर को हुआ था. इस दौरान इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसमें शुभ को एक हूडी थामे हुए देखा जा सकता है, जिस पर पंजाब का नक्शा है और इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाने वाली तस्वीर है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शुभ ने हूडी को थामने से पहले उस पर बनी तस्वीर को एक नजर देखा भी. ऐसा ही कुछ वीडियो में देखने पर मालूम भी चलता है.
Khalistani singer Shubh glorified Indira Gandhi's killers in London by wearing hoodie with pic and date of her assassination on the map of Punjab.
Earlier, when he posted distorted map of Bharat, Congress and the leftist ecosystem defended him tooth and nail. pic.twitter.com/phiufU5c9y
— BALA (@erbmjha) October 31, 2023
वहीं, इस बात का दावा भी किया जा रहा है कि ये हूडी अकाल क्लॉथिंग की है. इस कपड़े के ब्रांड ने भारत-विरोधी एजेंडे को प्रमोट करने के लिए शुभ के कॉन्सर्ट का इस्तेमाल किया. बॉलीवुड एक्ट्रेस, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कंगना रनौत ने इस हरकत के लिए शुभ की आलोचना भी की है. उन्होंने कहा कि उन लोगों के जरिए एक बूढ़ी महिला की हत्या का जश्न मनाना कायरता है, जिन्हें उन्होंने अपना रक्षक बनाया था.
पहले भी विवादों में रहे हैं सिंगर
खालिस्तान विवाद को लेकर पहले ही शुभ का इंडिया टूर कैंसिल हो चुका है. भारत-कनाडा राजनयिक विवाद के दौरान शुभ की एक पोस्ट सामने आई थी, जिसमें उन्होंने बिना जम्मू-कश्मीर, पंजाब और पूर्वोत्तर भारत के देश के नक्शे को पोस्ट किया था. पोस्ट में लिखा गया था, ‘पंजाब के लिए दुआएं करें.’ कनाडा में रहने वाले शुभ भारत में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर सिंगर हैं. उनका क्रेज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी देखने को मिलता है.