दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदेश की अरविंद केजरीवाल सरकार कई कदम उठा रही है। सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम अब रंग लाने लगे हैं। पिछली साल की तुलना में इस साल प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।
पर्यावरण मत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार विंटर एक्शन प्लान के तहत लगातार काम कर रही है। ग्रैब के माध्यम से कई तरह के एक्शन लिए जा रहे हैं। दिल्ली के अंदर 1 तारीख से दिल्ली के बाहर से जो भी डीजल की बसें आती हैं, दिल्ली एनसीआर में चलती हैं, उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वह वैकल्पिक ईंधन पर चलें।
जो लगातार प्रयास हो रहे हैं उसका यह परिणाम हम देख रहे हैं कि पिछले साल 29 अक्टूबर का एक्यूआई 397 था, जोकि इस साल 29 अक्टूबर को एक्यूआई 325 है। पिछले साल की तुलना में सुधार दिख रहा है।
हमारी कोशिश है कि कैसे इसे और बेहतर बनाया जाए। अगले 15 दिन काफी अहम है, उसपर हम नजर बनाए हैं और उसके लिए हम लोग तैयारी कर रहे हैं।
दिल्ली के अंदर जितने भी इंडस्ट्रियल यूनिट हैं, उन्हें पॉल्यूटेड फ्यूल से नैचुरल गैस में बदला जा चुका है। हमने टीमों का गठन किया है ताकि वह उन लोगों पर निगरानी रखें जो चोरी-छिपे पॉल्यूटेड फ्यूल चला रहा हो।
इस समय गाड़ियों के प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है। दिल्ली में हर रोज लोग आधा घंटा तेल रेड लाइट पर जला रहे हैं, लिहाजा मेरी अपील है कि रेड लाइट पर गाड़ी का इंजन जरूर बंद करें, जिससे हर रोज आधा घंटा आप जो प्रदूषण बढ़ा रहे हैं उसे कम किया जा सके। कम से कम आप प्रदूषण को कम नहीं कर सकते हैं तो उसे बढ़ाने का काम ना करें। इसलिए मैंने लोगों से अपील की है कि वह रेड लाइट पर अपनी गाड़ी के इंजन को जरूर बंद करें।