Haryana News: हरियाणा से कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के बयान पर पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए जेल में कमरा तैयार करवाने के बयान पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी के पास ऐसी कोई जेल नहीं बनी है जो हुड्डा का कैद कर सके. उन्होंने कहा कि उनकी आवाज आगे भी ऐसे ही उठती रहेगी उसको दबाया नहीं जा सकता.
वहीं बीजेपी सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी के राजस्थान में चुनाव लड़ने को लेकर भी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी की चाबी गुम हो चुकी है. हरियाणा की जनता ने इन्हें सबक सिखाने का मन बनाया है. हुड्डा ने जेजेपी राजस्थान में ताला ढूंढने के लिए गई है. हरियाणा और राजस्थान में कोई ताला इस चाबी को नहीं मिलने वाला है.
हरियाणा के गृहमंत्री की जेल की धमकी पर मेरा जवाब। pic.twitter.com/fGAjQMo290
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 27, 2023
9 साल पूरे होने पर सरकार से पूछे 9 सवाल
बीजेपी सरकार के हरियाणा में 9 साल पूरे होने पर भी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर सरकार से 9 सवाल पूछे है. उन्होंने लिखा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर वैसे तो 900 से ज्यादा सवाल खड़े होते हैं क्योंकि ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. लेकिन हमारे 9 ऐसे मुख्य सवाल हैं जिन्होंने प्रदेश के हर वर्ग को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है.
• हरियाणा बेरोजगारी दर में देश में नंबर 1 कैसे बन गया ?
• महंगाई और गरीब कल्याण योजना बंद करने में हरियाणा नंबर 1 क्यों बना ?
• प्रति व्यक्ति आय और निवेश में नंबर 1 हरियाणा आज आखिरी पायदान पर क्यों आ गया?
• किसानों पर अत्याचार के मामले में हरियाणा नंबर 1 कैसे बन गया ?
• घोटालों और भ्रष्टाचार में हरियाणा नंबर 1 कैसे बना ?
• दूध दही के खाने वाला हरियाणा नशे और अपराध में नंबर 1 कैसे बना ?
• हरियाणा 4 लाख करोड़ के कर्जे तले कैसे दब गया ?
• हरियाणा का सरकारी शिक्षा तंत्र बर्बाद क्यों हुआ ?
• हरियाणा में खिलाड़ियों को पद और प्रतिष्ठा क्यों नहीं मिल रही? महिला खिलाडियों को न्याय के लिए दर दर क्यों भटकना पड़ा ?
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे लिखा कि सरकार अपने झूठे प्रचार में प्रदेश के खजाने का करोड़ों रुपये झोंकने की बजाय जनता के इन सवालों का सीधा जवाब दे.