Haryana News: हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में एमडीयू (MDU) के टैगोर सभागार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के एक कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी हुई. छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ (Deepak Dhankhar) ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीएम के सामने नारेबाजी की. इसके बाद सरकार विरोधी नारे लगाने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और केस दर्ज किया गया. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीजीआईएमएस थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस पर आप सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता की प्रतिक्रिया आई है.
सुशील गुप्ता एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “खट्टर साहब हम सरदार भगत सिंह को आदर्श मानने वाले आम आदमी पार्टी के योद्धा है. आप जहां-जहां भी जाओगे हरियाणा की जनता के हकों की आवाज का सामना हमेशा करना पड़ेगा. इंकलाब जिंदाबाद. महर्षि दयानंद विश्वविधालय रोहतक में CYSS के पूर्व अध्यक्ष दीपक धनखड़ और रोहतक जिला उपाध्यक्ष इंजी. नवीन सांपला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने पर छात्रों के हकों की आवाज उठाई.”
‘आप सवालों से भाग नहीं सकते’
आप प्रदेश अध्यक्ष ने पोस्ट में आगे लिखा, “खट्टर साहब हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस से गिरफ्तार करवाकर आप सवालों से भाग नहीं सकते हैं. जैसे आप आज हमारे कार्यकर्ताओं के लिए पुलिस को कह रहे हो ‘ले जाओ इन्हें, चुनाव आने दीजिए जनता भी आपको और आपकी पार्टी के नेताओं को यही जवाब देगी.”
खट्टर साहब हम सरदार भगत सिंह को आदर्श मानने वाले @AAPHaryana के योद्धा है। आप जहां-जहां भी जाओगे हरियाणा की जनता के हकों की आवाज का सामना हमेशा करना पड़ेगा।
इंकलाब जिंदाबाद 💪महर्षि दयानंद विश्वविधालय रोहतक में CYSS के पूर्व अध्यक्ष दीपक धनकड़ एवं रोहतक जिला उपाध्यक्ष इंजी.… pic.twitter.com/hczfyTd2xm
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) October 25, 2023
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एमडीयू के टैगोर सभागार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कार्यक्रम के दौरान जैसे ही बोलने के लिए माइक पर पहुंचे तो छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ और उनके साथियों ने कुर्सी से उठकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कहा कि सीएम साहब छात्राओं के लिए गांवों से 600 बसें चलाने का वादा किया था. कहां हैं वो बसें, सब झूठी घोषणाएं हैं. इसके बाद दोनों को पुलिस पकड़कर ले जाती है.