Greenfield Expressway News: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपने पंजाब प्रवास (Punjab Visit) के दौरान दिल्ली-अमृतसर-कटरा (DAK) के बीच बन रहे 669 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह और सांसद गुरजीत सिंह औजला भी मौजूद रहे. निर्माणाधीन कॉरिडोर के निरीक्षण के बाद गडकरी ने कहा कि 40 हजार करोड़ की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद अमृतसर और दिल्ली के बीच यात्रा का समय घटकर चार घंटे हो जाएगा, जबकि छह घंटों में दिल्ली से कटरा पहुंचा जा सकेगा.
कम हो जाएगी दिल्ली से कटरा की दूरी
उन्होंने बताया कि, एक्सप्रेसवे की 669 किमी लंबाई में से 137 किमी हरियाणा में, 399 किमी पंजाब में और 135 किमी जम्मू- कश्मीर में बनाया जा रहा है. पंजाब में 296 किलोमीटर और जम्मू-कश्मीर में 120 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि पंजाब में एक्सप्रेसवे पटियाला, संगरूर, मलेरकोटला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला और गुरुदासपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. बता दें कि, वर्तमान में दिल्ली से कटरा की दूरी 727 किलोमीटर है. इस मार्ग के बन जाने से यह दूरी 58 किलोमीटर घट जाएगी.
व्यास नदी पर बन रहा एशिया का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज
इस कॉरिडोर की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा की, इस कॉरिडोर में व्यास नदी पर एशिया का सबसे लंबा 1300 मीटर लंबा केबल स्टे ब्रिज बनाया जा रहा है. यह एक्सप्रेस-वे सिख समाज के प्रमुख धार्मिक स्थलों स्वर्ण मंदिर, कपूरथला जिले में सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारा, गोइंदवाल साहिब गुरुद्वारा, खंडूर साहिब गुरुद्वारा, गुरुद्वारा दरबार साहिब (तरनतारन) को जोड़ते हुए माता के दरबार वैष्णो देवी कटरा तक बनेगा.
इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन अमृतसर बाईपास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, 1475 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा 50 किमी, 4-लेन अमृतसर बाईपास का कार्य भी प्रगति पर है. इसके बनने से तरनतारन से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए बेहतर कनेक्टिविटी हो जाएगी और अमृतसर की ट्रैफिक की समस्या सुलझाने में यह बाईपास कारगर साबित होगा. ये मार्ग अमृतसर की कनेक्टिविटी, ट्रान्स्पोर्टेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करेगा.
पंजाब सरकार ने किया एनएच प्राधिकरण का सहयोग
वहीं इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि, दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस-वे प्रदेश में बेमिसाल विकास और खुशहाली के नए दौर का आधार होगा. सीएम ने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को जल्द लोकार्पित कर जनता को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का सहयोग कर रही है.