PM Modi Spoke To Palestinian President: इजराइल और हमास के बीच खूनी जंग जारी है। इस बीच गाजा के एक अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट में महिलाओं और बच्चों सहित 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस घटना के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की।
पीएम मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से इस क्रूर घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही गाजा अस्पताल हमले की निंदा की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को भी दोहराया।
इसी के साथ क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। हालांकि पीएम मोदी ने कहा कि भारत फिलिस्तीनी लोगों को मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा। पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पोस्ट पर इसकी जानकारी साझा की।
पीएम मोदी ने लिखा- “फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से बात की। गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त की। हम फिलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे।”
इसी के साथ पीएम मोदी ने आगे लिखा-“क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की। इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।”
आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले पीएम मोदी ने गाजा अस्पताल अटैक पर दुख जाहिर करते हुए कहा था कि इस हमले में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। वहीं पीएम मोदी ने हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि हम आपके साथ एकजुटता से खड़े हैं। मालूम हो कि पीएम मोदी ने हमास के हमले को आतंकी घटना करार दिया है।