DA Hike News: त्योहारी सीजन में मोदी सरकार 47.58 लाख सरकारी कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स को खुशखबरी देने जा रही है। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल सकती है। इसे मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली गिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद यह मौजूदा 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी हो जाएगा। इसके अलावा भारतीय रेलवे भी अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने का ऐलान कर सकती है।
डीए बढ़ने से कितना फायदा होगा
अगर मोदी सरकार आज कैबिनेट मीटिंग में अपने करीब एक करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनर्स की महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान करती है तो इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी। बता दें कि बढ़ती महंगाई का मुकाबला करने के लिए सरकार हर छह महीने में डीए/डीआर दर में संशोधन करती है। इस संशोधन के बाद न्यूनतम वेतन कैटेगरी वालों की मासिक बढ़ोतरी 8280 रुपये हो जाएगी। वहीं बात 56900 रुपये के अधिकतम बेसिक पे वाले कर्मचारियों की करें तो बढ़ोतरी के बाद उनकी सैलरी में मासिक वृद्धि 26174 रुपये हो सकती है।
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
अक्टूबर में डीए का ऐलान होने के बाद कर्मचारियों के लिए इसका भुगतान भी अक्टूबर की सैलरी में होगा। मतलब अगले महीने नवंबर में इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा। दिवाली से ठीक पहले उनके खाते में पिछले महीने से ज्यादा सैलरी आएगी। बता दें कि रेलवे कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस का भुगतान किया जाता है। इसका भुगतान भी जल्द होगा।
वर्ष में दो बार होता है डीए में संशोधन
सरकार साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में संशोधन करती है। इसका लाभ कर्मचारियों को 1 जनवरी और 1 जुलाई से दिया जाता है। साल 2023 के लिए पहला संशोधन सरकार ने 24 मार्च को किया था। इस बढ़े हुए डीए का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी, 2023 से मिल रहा है। तब सरकार ने अपने कर्मचारियों के 38 फीसदी डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था। अब अगर आज सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है तो इनका डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।