चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
https://youtu.be/KS715dmd3_I
*हरियाणा बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक*
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में करीब ढाई घंटे चली बैठक
*भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने दी जानकारी*
विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण बैठक की है और सीएम मंगलवार को विधायकों के साथ चर्चा करते हैं
विधायको को दूसरे जिले की विधानसभा क्षेत्र या अपनी विधानसभा के साथ लगती विधानसभा में जनसंवाद करने के निर्देश दिए गए है– जवाहर यादव
विधायको को सोशल मीडिया पर भी अपडेट होने के लिए कहा गया है ताकि विधायक अपने सोशल मीडिया एकाउंट को वेरीफाई करवाकर उसका इस्तेमाल करें– जवाहर यादव
सरकार का 9 साल के कार्यकाल पूरा होने और रैली करने का विचार है लेकिन आज उस पर चर्चा नही हुई– जवाहर यादव
बीजेपी विधायको से सड़को के विकास कार्य के लिए डिमांड भी मांगी गई है
*पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जवाहर यादव का तंज*
मनोहर लाल समाधान है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा समस्या है
हुड्डा के कार्यकाल में फसल एमएसपी पर नही बिकती थी किसानों से जमीनें सेक्शन 4 और 6 के नोटिस जारी करके ली जाती थी
मौजूदा सरकार में किसानों से जमीन नही छीनी गई और हर फसल का एमएसपी मिल रहा है
मुख्यमंत्री ने 800 से ज्यादा अनाधिकृत कॉलोनियो को अधिकृत किया है जनवरी तक 1500 के करीब कॉलोनिया अधिकृत की जाएगी — जवाहर यादव
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 4 डिप्टी सीएम के बयान पर बोले जवाहर यादव
हुड्डा का खुद का ही बयान उनके लिए ही गले की फांस बन गया था इसलिए उन्हें बयान बदलना पड़ा