*ब्रेकिंग चंड़ीगढ़*
https://youtu.be/cRP-9rYDvZM
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंन्त्री डॉ कमल गुप्ता का बयान
महाराजा अग्रसेन जयंती पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अग्रोहा में टीला है जिसकी खुदाई की अनुमति भारत सरकार के अरकोलॉजी विभाग से मिल चुकी है
महाराजा अग्रसेन का 3155 बीसी का जन्म था
महाभारत के समय मे वो 16 साल के थे
पुराने समय मे मथुरा से तक्षिला केंद्र था व्यपार था जिसके बीच मे अग्रोहा अहम स्थान था
1889 में पहली खुदाई हुई थी जो बंद हो गई थी , 1948 में दूसरी खुदाई हुई इसके बाद 1979 में तीसरी खुदाई हुई
अब फिर खुदाई होने जा रही है
जिससे महाराजा अग्रसेन जी के बारे में जानने को और भी ज्यादा मिलेगा
अग्रोहा का विकसित करने के सवाल पर डॉ कमल गुप्ता ने कहा मुख्यमंत्री ने 2014 में हिसार में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की घोषणा की थी
विश्व का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बने ऐसी योजना है , हिसार एयरपोर्ट की 7200 एकड़ जमीन की म्यूटेशन है , जबकि दिल्ली का हवाई अड्डा भी 5500 एकड़ में है
डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि इसको गुरुग्राम से भी बेहतर विकसित किया जाएगा
डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि कनेक्टिविटी के चलते ऐसा संभव होगा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की तरफ से 4 डिप्टी सीएम बनाए जाने के बयान पर डॉ कमल गुप्ता का जवाब
डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि जब किसी को पता होता है कि राज नही आना है तो कोई भी घोषणा कर सकते है
आने वाले समय में 10 डिप्टी सीएम और डिप्टी पीएम की बात भी कर सकते है
डॉ कमल गुप्ता ने चौधरी बीरेंद्र सिंह के द्वारा दिए जा रहे गठबंधन के सवाल पर कमल गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र है जिसमे सब अपनी बात रख सकते है
पार्टी हाइकमान का फैसला सभी को मान्य होता है