World Cup 2023 India vs pakistan: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को अपनी पहली हार भारत के खिलाफ झेलनी में पड़ी। टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबले को जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम भारत से अहमदाबाद में टकराई थी। 14 अक्टूबर को हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ हार के बाद से ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर टीम के खिलाड़ियों को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं।
भारत से मिली हार: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ अब तक एक बार भी जीत हासिल नहीं की है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एक बार फिर एकतरफा अंदाज में हराया। इससे पहले इसी साल खेले गए एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था। वहीं वर्ल्ड कप में भारत ने 30.3 ओवर में मैच को जीत कर पाकिस्तान को पटखनी दी।
कप्तान बाबर पर उठे सवाल: इस हार के बाद कप्तान बाबर आजम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बाबर आजम की कप्तानी को लेकर कई दिग्गज सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने बाबर आजम की कप्तानी की आलोचना की है। भारत से मैच हारने के बाद शोएब मलिक ने कहा कि बाबर कप्तान मेटरियल नहीं हैं। ऐसा इसलिए नहीं है कि हम भारत के खिलाफ मैच हार गए या हम बड़े अंतर से हार गए। मालिक का मानना है कि बार-बार एक कप्तान के रूप में बाबर लीग से हटकर नहीं सोच पा रहे हैं।
मोहम्मद यूसुफ ने जताया एतराज: शोएब मलिक के मुताबिक बाबर आजम की जगह शाहिन शाह अफरीदी को टीम का कप्तान होना चाहिए। इस बयान के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के बीच एक बहस छिड़ गई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने शोएब मलिक को इस बयान पर ऐतराज जताया है। मोहम्मद यूसुफ के मुताबिक वसीम अकरम जो कि उसे प्रोग्राम का हिस्सा थे उन्हें शोएब मलिक को इस तरह की बातें करने से रोकना चाहिए था।
मलिक-बाबर में विवाद: मालिक और बाबर आजम के बीच खटपट की खबरें पिछले साल आई थी। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले से मालिक को पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने शोएब मलिक को टीम में शामिल करने की वकालत की थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि बाबर आजम अपने दोस्तों के लिए शोएब मलिक को टीम से बाहर किया है।
Babar and Rizwan even were not trying to score
Wasim Akram "Shoaib Malik has already told us if there is no big turn then you have to use your feets against Kuldeep yadav"#pakvsind #CWC2023 pic.twitter.com/v8WmMRpgyA— shoaib Malik army (@ranasikandarra3) October 15, 2023