Israel Hamas war: इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार देर रात एक ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने हमास के साथ चल रहे युद्ध में लापता या बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।
इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए करीब 10 दिन का समय बीत चुका है। इस हमले में अब तक दोनों तरफ से करीब 4000 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमास के अचानक से किए गए इस हमले में इजरायल के कुल 1300 लोगों की मौत हो गई तो वहीं सैकड़ों लोग लापता हो गए। कई लोगों को हमास के आतंकियों ने बंधक बना लिया है।
इसके बाद इजरायल ने हमास के आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री ने अपने देश को संबोधित करते हुए वादा किया कि वह इस हमले का बदला जरूर लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने रविवार को हमास के हमले में लापता और बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
Prime Minister Benjamin Netanyahu met today with families of the captive and missing. pic.twitter.com/wiFTr4Eo6f
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 15, 2023
प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी
इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार देर रात एक ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने हमास के साथ चल रहे युद्ध में लापता या बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों के साथ हुई बैठक के दौरान कसम खाई है कि जल्द से जल्द वे हमारे अपनों को हम से मिलवाएंगे।
उनकी जल्द वापसी कराई जाएगी। इसके अलावा, बैठक के बाद लोगों ने कहा कि नेतन्याहू ने स्वीकार किया कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख तजाची हानेग्बी की टिप्पणी का समर्थन नहीं करते। बता दें, हाल ही में हनेग्बी ने कहा था कि इस्राइल उस दुश्मन से कतई बात नहीं करेगा, जिसे हमने धरती से मिटाने की कसम खाई है।
परिजनों ने सरकार से की मांग
वहीं, तेल अवीव में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें लापता व्यक्तियों के एक परिजन ने कहा कि नौ माह और चार साल के बच्चों के साथ मेरी चचेरी बहन को आतंकी घर से उठा ले गए। वे सब निर्दोष हैं। हमास एक आतंकी संगठन है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें जिंदा हमसे मिलवाया जाए।
इजरायल की राजधानी में प्रदर्शन
इजरायल में रहने वाले लोगों ने हाल ही में तेल-अवीव में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं। वे नारे लगा रहे थे। उन्होंने सरकार से आह्वान किया कि वे हमास द्वारा बंधक बनाई गईं महिलाएं और बच्चों को रिहा कराएं। प्रदर्शन में शामिल एक युवक का कहना था है कि इस्राइल सरकार को हमास से बात करना चाहिए, जिससे बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कराया जा सके। सरकार को बंधकों को छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। अगर कैदियों के अदला-बदली की भी आवश्यकता पड़े तो उसे लागू किया जा सकता है।
हमास को खत्म करने की तैयारी में इजरायल
बता दें कि इजरायल के ऊपर हुए इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देश के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार देश पर हुए इस हमले के बदले हमास को पूरी तरीके से खत्म कर देगी। इसके बाद सरकार ने आतंकियों के पनाहगार गाजा शहर को चारों तरफ से घेर कर उसको जाने वाली सारी सप्लाई को रोक दिया और लगातार गाजा पर एयर स्ट्राइक के साथ ही सैन्य कार्रवाई कर रही है।