अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान को 69 रन से हरा दिया है। 2015 वर्ल्ड कप के बाद टूर्नामेंट में उसकी यह पहली जीत है। वहीं, इंग्लैंड को भारतीय जमीन पर 12 साल में दूसरी बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा है।
England vs Afghanistan World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से हारा दिया। यह वर्ल्ड कप में उनकी दूसरी जीत है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए। इस आसान लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम मुजीब उर रहमान और राशिद खान की फिरकी में फंस गई और 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। मुजीब उर रहमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद पर 28 रन बनाए और बाद में 10 ओवर में 51 रन देकर तीन अहम विकेट झटके। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2015 वर्ल्ड कप के बाद टूर्नामेंट में उसकी यह पहली जीत है। वहीं, इंग्लैंड को भारतीय जमीन पर 12 साल में दूसरी बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। 2011 वर्ल्ड कप में बंगलूरू में उसे आयरलैंड ने हराकर उलटफेर किया था। इतना ही नहीं यह पहली बार जब अफगानिस्तान ने किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन को वर्ल्ड कप में हराया है।
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 61 गेंद पर 66 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक सिक्स लगाया। उनके आलवा डेविड मलान ने 32, आदिल रशीद ने 20, मार्क वुड ने 18, रीस टॉप्ली ने नाबाद 15 और जो रूट ने 11 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन ने 10-10 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मुजीब और राशिद के अलावा मोहम्मद नबी ने दो, नवीन उल हक और फजहलहक फारूकी ने एक – एक विकेट झटके।