Weather forecast : हिमाचल प्रदेश के लाहौल और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। नेशनल हाईवे तीन मनाली-लेह बर्फबारी के चलते दारचा से सरचू के बीच बंद हो गया है। पुलिस ने शिकुंला में बर्फबारी के चलते फंसे नौ मजदूरों को रेस्क्यू किया है। यह मजदूर रात को बर्फबारी में फंस गए थे। जिन्हें रेस्क्यू कर सकुशल दारचा पहुंचाया गया। नेशनल हाईवे 505 ग्रांफू-काजा-समदो सड़क सभी प्रकार के वाहनों के लिए ठप है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने सड़कों की स्थिति को देखकर ही यात्रा करने का आग्रह किया है।
शिमला सहित जबरदस्त बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि शिमला सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट दिया था। 17 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है जबकि 18 अक्तूबर से मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बताया है कि दो दिनों तक चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ और जिलों के लिए इस दौरान ‘येलो अलर्ट’ है।
Churdhar Temple in Himachal Pradesh recorded its first light Snowfall of the season pic.twitter.com/fWmGkV98JA
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) October 15, 2023