India vs Pakistan World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का महा मुकाबला आज (14 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान के बीच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 2.00 बजे शुरू होगा। दोनों टीम जीतने के लिए मैदान में उतरेगी क्योंकि दोनों टीमों में से जो भी जीतेगी, वह इस वर्ल्ड कप कप में अपनी हैट्रिक करेगी। भारत और पाकिस्तान ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीते हैं।
मैच से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर गेंदबाद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने बताया है कि इस मैच में वो किस खिलाड़ी को टारगेट करने वाले हैं और किस खिलाड़ी का विकेट सबसे पहले लेना चाहते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहीन शाह अफरीदी कहते हैं कि विराट कोहली नहीं, बल्कि वो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट सबसे पहले लेना चाहते हैं।
शाहीन शाह अफरीदी ने कहा, ”रोहित शर्मा इंडिया का कप्तान भी है और वो एक ऐसा प्लेयर है, जिसने काफी रन बनाए हैं। मुश्किल खिलाड़ी है। जाहिर सी बात है कि जब आप किसी टीम के कप्तान को जल्दी आउट कर लेते हैं तो पीछे वाले प्लेयर पर काफी प्रेशर बनता है। वो (रोहित) मेन खिलाड़ी है उसका। मेरी ये कोशिश होगी कि अगर रोहित शर्मा की विकट ली तो टीम इंजिया पर प्रेशर बनेगा।”
.@ImRo45 is a threat up top & scores runs in bulk.@iShaheenAfridi reckons the 🇮🇳 skipper's wicket will be of supreme importance in the #GreatestRivalry!#8KaWait is ON!
Tune-in to #INDvPAK in the #WorldCupOnStar
Today, 12:30 PM onwards | Star Sports Network#CWC23 #Cricket pic.twitter.com/2LsOQUVJlL— Star Sports (@StarSportsIndia) October 14, 2023
बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी, पाकिस्तान के एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमेशा टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा करते हैं। वह मैच के पहले ओवर में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 5 विकेट लिए हैं।
विश्व कप में भारत नहीं हारी पाकिस्तानी से एक भी मैच
भारत 1992 से विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है। भारत ने पाकिस्तान के साथ खेले सभी 7 मैच अब तक जीते हैं। जब भी विश्व कप होता है, तो सवाल उठता है, क्या पाकिस्तान भारत को हरा पाएगी…। इस बार पाकिस्तान भारत को हराकर उनको रिकॉर्ड तोड़ने पर फोकस करेगी, तो वहीं भारत आठंवी बार पाकिस्तान को हराने के लिए मैदान में उतरेगी।