CHHATTISGARH CONGRESS: छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश करने वालों के लिए आज गुरुवार का दिन अहम है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की तैयारी कर ली है।
आज नई दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होने वाली है, इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य नेता शामिल होंगे। यह जरुरी है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों में 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं। आज की बैठक में केवल नामों पर आलाकमान की मुहर लगना बाकी है।
छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जनता के बीच जाने के लिए अपने मुद्दे तैयार कर रखे हैं। राज्य में किसानों की कर्ज माफी, गोधन न्याय योजना के तहत गोबर और गौमूत्र की खरीदी, लघुवनोपज खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली बिल हाफ, राजीव युवा मितान क्लब, ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, बेरोजगारी भत्ता,हाट बाजार क्लीनिक, हमर लैब, सुराजी गांव योजना, नरवा गरवा घुरवा बरी जैसी योजनाओं के साथ कांग्रेस अपना प्रचार करेगी, वही बीजेपी मोदी सरकार की योजनाओं के आधार पर समर्थन मांग रही है।