Shehnaaz Gill Health Update: एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ (Thankyou For Coming) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म में शहनाज की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. इसी बीच अचानक फैंस को उस वक्त झटका लगा जब पता चला कि वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
शहनाज गिल को फूड प्वाइजनिंग हो गई है और इस वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई है. इंफेक्शन की वजह से उन्हें एडमिट होना पड़ा है.
आज शहनाज से मिलने रिया कपूर हॉस्पिटल पहुंचीं.
शहनाज गिल ने फैंस को इंस्टा पर दिया हेल्थ अपडेट
शहनाज गिल फिल्म की स्टारकास्ट के साथ प्रमोशन में लगी हुईं थीं. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा खा लिया जिसकी वजह से उनका पेट खराब हो गया. ये इंफेक्शन इतना बढ़ गया था कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. शहनाज ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर अपनी हेल्थ का अपडेट दिया है.
वीडियो में शहनाज गिल हॉस्पिटल के बेड पर वहीं के कपड़ों में लेटी नजर आ रही थीं.
वीडियो में शहनाज कहती हैं, ‘देखो टाइम सबका आता है, सबका जाता है. मेरे साथ भी वही हुआ है. फिर आगे थोड़े दिन बाद. गायज, मैं अब ठीक हूं. मुझे इंफेक्शन हो गया था. मैंने ना सैंडविच खा लिया था. इंफेक्शन हुई है मुझे फूड इंफेक्शन.’
शहनाज गिल की वीडियो शेयर करके फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
Get well soon ShehnaazGill is in Hospital 🥺💔#ShehnaazGiIl #shehnaazkaurgill #Shehnaazians #ShehnaazKaurGiII #ShehnaazGallery pic.twitter.com/CKANiBIWex
— Asmakhan (@zoyakhan9948a) October 9, 2023
अनिल कपूर ने किया कमेंट
शहनाज के इंस्टाग्राम लाइव पर अनिल कपूर ने भी कमेंट किया. उन्होंने शहनाज को चियर करते हुए मुमताज कहा. उन्होंने लिखा- तुम मुमताज की तरह हो, अगली मुमताज. सब देख रहे हैं, एप्रीशिएट कर रहे हैं.
शहनाज की फिल्म थैंकयू फॉर कमिंग की बात करें तो इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, करण कुंद्रा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को करण बुलानी ने डायरेक्ट किया है. 4.42 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.