आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ही ले रही है। दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में अभी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। वहीं, मंगलवार सुबह पार्टी को एक बार फिर से जोर का झटका लगा है। दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आप विधायक के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है। ईडी की इस कार्रवाई के दौरान आप विधायक के घर से किसी को बाहर और अंदर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।
#WATCH | Delhi: Enforcement Directorate (ED) raids underway at the premises of Aam Aadmi Party (AAP) MLA Amanatullah Khan in connection with a money laundering case. pic.twitter.com/aFbcIz0xPe
— ANI (@ANI) October 10, 2023
AAP MLA के ठिकानों की जांच करने पहुंची ED
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मंगलवार को को आप विधायक के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है। ईडी की इस कार्रवाई के दौरान आप विधायक के घर से किसी को बाहर और अंदर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय हेराफेरी और अन्य अनियमितताओं से जुड़े मामले केस दर्ज कराया था। इसी मामले में ईडी ने अमानतुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई की है।
आप विधायक पर भ्रष्टाचार और पक्षपात करने का आरोप
अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए उन्होंने 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था। आरोप था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आप विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था। इसके अलावा, अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराये पर दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने बोर्ड के धन का भी दुरुपयोग किया है, इसमें दिल्ली सरकार से मदद अनुदान शामिल है।
कौन हैं अमानतुल्ला खान?
उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे अमानतुल्ला खान आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े राजनेता हैं। वह छठी दिल्ली विधानसभा में ओखला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2015 के दिल्ली चुनाव में, अमानतुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ब्रह्म सिंह को 60,000 से अधिक मतों के भारी अंतर से हराया।