Ravindra Jadeja: पहले ही वर्ल्ड कप मैच में चमक गए थे। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जडेजा ने 3 विकेट हासिल किये थे। घरेलू फैन्स के सामने वर्ल्ड कप खेलने को लेकर जडेजा काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में जडेजा ने कहा कि भारत में यह मेरा पहला वर्ल्ड कप है। यह मेरे लिए खास है। हमारी टीम हर क्षेत्र में संतुलित है, ऐसे में हमारे फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। ऐसा भी नहीं है कि हम किसी क्षेत्र में कमजोर हैं। भारतीय फैन्स का हमारे लिए भरोसा काफी ऊँचा है।
जडेजा ने कहा कि जब भी हम भारत में खेलते हैं, तो स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहता है। भारतीय फैन्स के सामने वर्ल्ड कप में खेलना मुझे काफी रोमांचक करने वाला लगता है। उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जाएंगे और वर्ल्ड कप में जीत भी दर्ज करेंगे।
भारत ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने उनको 199 रनों के कुल स्कोर पर ही आउट कर दिया। इसके बाद भारत की बल्लेबाजी भी खराब रही। जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।
भारतीय टीम के तीन टॉप बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन जैसे बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट होकर चलते बने। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की। केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर 150 से ज्यादा रनों की भागीदारी की। कोहली ने 85 रनों की पारी खेली। राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में पराजित कर दिया। केएल राहुल को धाकड़ बल्लेबाजी के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।