दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा है कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभाओं का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।
चुनाव आयोग ने सोमवार को ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा की है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में 7 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत से लड़ेगी एएपी-केजरीवाल
जब इन चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘हम राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।’ जब उनसे सवाल किया गया कि क्या ये चुनाव विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक के हिस्से के तौर पर लड़े जाएंगे तो उन्होंने कहा कि ‘जो भी होगा, उससे अवगत कराया जाएगा।’
जिन पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं, जो आम आदमी पार्टी (AAP) की तरह ही इंडिया ब्लॉक में शामिल है। केजरीवाल की ओर से की गई घोषणा को लेकर दिल्ली कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने एक्स पर पोस्ट (पहले ट्विटर) करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
इस बार भी भाजपा को सीधे मुकाबले में हराएगी कांग्रेस- अलका लांबा
उन्होंने लिखा है, ‘यह वही 3 राज्य हैं, जहां कांग्रेस ने 2018 में भाजपा को सीधे मुकाबले में हरा कर, बहुमत हासिल कर अपनी सरकारें बनाई थी…..इस बार भी कांग्रेस अपने दम पर सीधे मुकाबले में भाजपा को हरा कर सरकार बनाने जा रही है…….’
‘कांग्रेस का इन तीनों राज्यों में कुछ नहीं बिगाड़ सकती’
उन्होंने आगे लिखा है, ‘एएपी, बीएसपी, एआईएमआईएम, भाजपा की चाह के बावजूद भी कांग्रेस का इन तीनों राज्यों में कुछ नहीं बिगाड़ सकती…..लड़ेंगे – जीतेंगे।’
अब लोग एएपी के मौका देना चाहते हैं- संदीप पाठक
उधर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने भी कहा है कि उनकी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा है कि ‘लोगों ने सभी दलों को मौका दिया है। अब लोग एएपी के मौका देना चाहते हैं।’ वहीं पार्टी नेता ने दावा किया कि इंडिया ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए बनाया गया है, विधानसभा चुनावों के लिए नहीं। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के एजेंडे के बारे में बताया कि 24 घंटे मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और अच्छा शासन उसके मूल एजेंडे में शामिल होगा। (इनपुट-पीटीआई)
#WATCH | On the upcoming 5 States elections, AAP National Convenor & Delhi CM Arvind Kejriwal says, "We will fight with full strength in Rajasthan, Chhattisgarh and Madhya Pradesh." pic.twitter.com/cmQWKf9V3g
— ANI (@ANI) October 9, 2023