WATCH VIDEO
https://youtu.be/gzn0yqRLRLQ
हरियाणा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रेय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रवीण अत्रे का बयान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को ब्राह्मणों की याद आ गई
अत्रे ने कहा हुड्डा ऐसा व्यक्ति जो कहता था जाट पहले हूँ सीएम बाद में हूँ
कांग्रेस की जात-पात की राजनीति करने की पॉलिसी रही है– प्रवीण अत्रे
अत्रे ने कहा जिस व्यक्ति ने सत्ता में कभी ब्राह्मणों के बारे में पूछा ना हो वो विपक्ष में आते ही ब्राह्मणों की बात कर रहे है– प्रवीण अत्रे
भूपेंद्र हुड्डा आज ब्राह्मण आयोग बनाने की बात कहते है
हुड्डा साहब को याद रखना चाहिए जो सम्मान आज ब्राह्मणों को दिया है — प्रवीण अत्रे
आज लोकसभा और राज्यसभा में 4 ब्राह्मण है– प्रवीण अत्रे
मौजूदा सरकार ने परशुराम जी के नाम पर डाक टिकट सीएम ने जारी की — प्रवीण अत्रे
मुख्यमंत्री ने पुजारी और पुरोहित के लिए कमीशन बनाने की बात की
अगर हुड्डा साहब के मन मे सम्मान था तो पहले उन्हें याद क्यों नही आई ? — प्रवीण अत्रे
भूपेंद्र हुड्डा को बताना चाहिए आपके सीएम रहते हुए ब्राह्मण नेताओ को कांग्रेस छोड़कर जाना पड़ा– प्रवीण अत्रे
आज अरविंद शर्मा और रमेश कौशिक को लोकसभा सदस्य भाजपा ने बनाया है इन नेताओं के कांग्रेस छोड़ने का कारण भी हुड्डा साहब है– प्रवीण अत्रे
अत्रेय ने कहा कि ब्राह्मण याचक नही है