Shakti Kapoor Claim Against Mithun Chakraborty: शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने नेगेटिव किरदार से लोगों को चौंका दिया था. नेगेटिव किरदार की वजह से लोगों के बीच शक्ति कपूर को लेकर खौफ था. शक्ति कपूर ने एफटीआईआई से पढ़ाई की है. जहां पर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) उनके सीनियर थे. शक्ति कपूर ने मिथुन चक्रवर्ती को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया है कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी रैगिंग की थी. इतना ही नहीं उनके बाल काट दिए थे और उन्हें एक कमरे में रात को बंद कर दिया था.
टाइमआउट विद अंकित के साथ पॉडकास्ट में शक्ति ने बताया कि कैसे वह रवि वर्मन और अनिल वर्मन से दिल्ली से पुणे ट्रेवल करते हुए मिले थे. रवि की बहन की शादी विनोद खन्ना के परिवार में हुई थी तो वह मुंबई में उनके घर गए थे. उस दौरान वह विनोद खन्ना, राकेश रोशन, और राजेश रोशन के साथ फाइव स्टार होटल में रहे थे.
मिथुन चक्रवर्ती ने की रैगिंग
शक्ति कपूर न आगे बताया राकेश उन्हें छोड़ने के लिए हॉस्टल तक गए थे. जब वह हॉस्टल में घुसे तो उन्होंने एक आदमी को काम करते हुए देखा. वो इंसान मिथुन चक्रवर्ती थे. उन्होंने राकेश को खुद को इंट्रोड्यूस किया और उनके पैर छुए. जब शक्ति ने उनसे पूछा कि क्या आपको बियर चाहिए? उन्होंने मना कर दिया. शक्ति कपूर ने आगे बताया जब राकेश और प्रमोद खन्ना छोड़कर चले गए तो मिथुन ने उन्हें बालों से पकड़ा, उन्हें अपने सीनियर होने के बारे में बताया और शक्ति को कमरे में ले गए. उन्होंने शक्ति को एक कॉर्नर में भेज दिया और अपने दो दोस्तों को बुलाया.
शक्ति कपूर ने आगे कहा- उन्होंने लाइट बंद कर दी. मुझ पर स्पॉटलाइट डाली और पूछा क्या तुम बियर पीना चाहोगे? वहां मिथुन चक्रवर्ती ने शक्ति के स्टाइलिश बाल भी अजीब तरीके से काट दिए. उसके बाद स्विमिंग पूल में फेंक दिया था. शक्ति फूट-फूटकर रोने लगे थे. वह बहुत डर गए थे. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती से माफी भी मांगी थी.
इसके बाद मिथुन और शक्ति अच्छे दोस्त बन गए थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है. दोनों ने बादल, प्यार का कर्ज, दलाल, गुंडा जैसी फिल्मों में साथ मेंल काम किया है.