प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल पर हमास के आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि हमले की खबर आहत करने वाली है। पीएम ने कहा कि उनकी संवेदनाएं हमास हमले के पीड़ितों के साथ है। पीएम ने कहा है कि हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि हमले के घायलों को प्रभु शीघ्र स्वस्थ करें और जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों को इस कठिन परिस्थिति को सहने करने की शक्ति दें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इजराइल में हुए आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
इजरायल के खिलाफ हुए आतंकी संगठन हमास के हमले की ब्रिटिश पीएम सुनक ने भी निंदा की। उन्होंने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है।
वहीं हमास के हमले के बाद इजरायल ने फिलिस्तीन को सबक सिखाने की ठान ली है। फाइटर जेट के जरिए इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू कर दिया है। गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए गए हैं। हमास के सफाए के लिए लगातर बमों से अटैक हो रहे हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने साफ किया है कि ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ कोई सामन्य मिशन नहीं है। हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है। ऐसे में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को नष्ट करने के आदेश दिए गए हैं। सेना के लिए बड़े पैमाने पर हथियार जुटाए जा रहे हैं। हमास को अपने कृत्य की भारी कीमत चुकानी होगी। दरअसल, शनिवार सुबह (07 अक्टूबर) फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट के कई हमले किए। हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे। हमलों में करीब 5 की मौत हुई है और 100 से ज्यादा घायल हुए। हमास ने इन हमलों को इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया।