Ranbir kapoor video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का नाम हाल ही में ऑनलाइन जुआ ऐप ‘महादेव बुक’ में सामने आया है. इस मामले की जांच में ईडी ने उन्हें समन भेजा था. एक्टर को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया था. लेकिन रणबीर कपूर ने 2 हफ्ते का समय मांगा है. एक्टर को रायरपुर में ईडी ब्रांच के सामने पेश होना है.
रणबीर कपूर ने पैपराजी को किया इग्नोर
इसी बीच रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणबीर मुंबई के किसी क्लिनिक के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान जब पैपराजी उनका नाम लेकर उन्हें पुकारने लगते हैं, तो रणबीर कपूर उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर देते हैं. वह पैपराजी से कहते हैं कि ‘अंदर मत आना और फिर वह चले जाते हैं.
एक्टर के बुरे बर्ताव पर लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई लोग एक्टर के इस चेस्चर पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, तो कई यजर्स उनके सपोर्ट में भी नजर आए.
ईडी के रडार पर आएं ये सेलेब्स
बता दें कि रणबीर कपूर के बाद अब महादेव बेटिंग एप मामले में ईडी के रडार पर हुमा कुरैशी समेत कई स्टार्स आ गए हैं. ईडी ने फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, श्रद्धा कपूर, टीवी एक्ट्रेस हिना खान और टीवी की दुनिया के जानेमाने कॉमेडियन कपिल शर्मा को समन किया है.