Punjab AAP on Sanjay Singh Protest: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पंजाब इकाई के कार्यालय का ‘घेराव’ करने के लिए बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे आप कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की तथा आंसू गैस के गोले छोड़े. आप कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में यहां एक पुतला भी फूंका, जबकि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया.
भीड़ को हटाने के लिए दागे आंसू गैस के गोले
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन के एक मामले में बुधवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के घर पर छापा मारा था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. यहां BJP की पंजाब इकाई के कार्यालय की ओर बढ़ने से आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों को रोकने के लिए बैरीकेड लगाये गए थे. जब प्रदर्शनकारियों ने बैरीकेड हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की तब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की तथा आंसू गैस के गोले दागे. इन प्रदर्शनकारियों में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी थे.
विपक्ष की आवाज दबाने का हो रहा प्रयास
प्रदर्शन से पहले पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. चीमा ने कहा कि बीजेपी अपने गिरते ग्राफ से हतोत्साहित हो गई है और उसके खिलाफ जो कोई बोलता है, उसे वह ‘डराने-धमकाने’ का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी को मालूम है कि आगामी आम चुनाव में उसकी हार निश्चित है. यही कारण है कि वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं पर हमला कर रही है. चीमा के साथ उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी हरभजन सिंह, चेतन सिंह जौरामाजरा, ब्रह्मशंकर जिंपा और आप की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष बुद्ध राम मौजूद थे.
ईडी का इस्तेमाल करना प्रधानमंत्री का स्वभाव
पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि संजय सिंह को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वह ‘बीजेपी के भ्रष्टाचार और उसके जन-विरोधी कदमों’ के खिलाफ हमेशा मुखर थे. चीमा ने कहा कि ईडी ने आठ घंटे तक सिंह के घर पर छापा मारा, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला, उसके बाद भी उसने उन्हें बिना किसी सबूत के गिरफ्तार कर लिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को आरोप लगाया था कि विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए ईडी का इस्तेमाल करना प्रधानमंत्री का स्वभाव बन गया है.