https://youtu.be/WJwsBIxBM6A
*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*
*आप हरियाणा प्रचार समिति के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पिछले कुछ महीने से बीजेपी और उनके सहयोगी दलों को जब से अहसास हुआ है लोग उनसे नाराज़ है
तंवर ने कहा साढ़े नौ साल में रोजगार ,महंगाई ,किसानों का एमएसपी समेत जो वायदे किए थे वो पूरे नही हुए
स्वामीनाथन जी का देहांत हो गया है लेक़िन उनकी सिफारिश पर किसानों को एमएससी नही मिला
आप के नेताओ पर कार्रवाई फिर मीडिया पर छापेमारी
तंवर ने कहा डीएमके के आज ईडी की छापेमारी चल रही हैं
आप की मजबूत आवाज़ संजय सिंह को अचानक ईडी ने गिरफ्तार कर लिया
बीजेपी के इशारों पर ईडी औऱ सीबीआई काम कर रही है– अशोक तंवर
संजय सिंह के पास ऐसा कोई विभाग नही नही था जिस आधार पर ये कार्रवाई की गई — अशोक तंवर
अरविंद केजरीवाल जी और पूरा देश संजय सिंह के साथ खड़ा है– अशोक तंवर
इस संकट के समय में आम आदमी पार्टी उस व्यक्ति के साथ खड़ी है जो सरकार की नीतियों से परेशान है
—
चित्रा सरवारा ने कहा दिल्ली में कथित शराब घोटाले में बीजेपी आप की छवि ख़राब करने के इरादे से काम कर रही है
आज तक कई नेताओ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 15 महीने में शराब घोटाले में कोई डाक्यूमेंट नही है
बीजेपी की ये बौखहलाट है साफ़ है औऱ एक नैरेटिव बीजेपी बनाना चाहती है
पांच राज्यो में चुनाव है बीजेपी जा रही है हर जगह ये माहौल है
बीजेपी अब मीडिया , सांसद ,अफ़सर कोई भी बोलता है उसको चुप करवाने में जुटी हैं– चित्रा सरवारा
शराब घोटाला नही है ये बीजेपी का प्रोपेगैंडा हैं– चित्रा सरवारा
चित्रा ने कहा हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही है डरने वाले नही है
अशोक तंवर ने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीजेपी और उनके सहयोगियों की सरकार काम नही कर रही है
आप अगर स्वास्थ्य औऱ शिक्षा पर काम कर रही है तो इस तरह दबाने की कोशिश की जा रही — अशोक तंवर
आम आदमी पार्टी मजबूत हो रही है और बीजेपी आप को रोकने की कोशिश कर रही है– अशोक तंवर
हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी सड़को पर उतरकर विरोध करेगी — अशोक तंवर
—
एसवाईएल के मामले में अशोक तंवर ने का बयान
हरियाणा के हित में हरियाणा सरकार जो कदम उठाएगी हम उसमें साथ है
एसवाईएल के मामले फैसला 2016 में आया था लेकिन प्रदेश की सरकार इसे लागू नही करवा सकी– अशोक तंवर