https://youtu.be/pGNRtIjzf4c
योग एवं आयुष सहायक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन
2 अक्टूबर को देश के दो महान सपूतों महात्मा गॉंधी, और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन
महात्मा गांधी ने भारतीय चिकित्सा पद्धति को अपने जीवन में अपनाया
महाराष्ट्र के उर्ली जगह पर उन्होंने भारतीय चिकित्सा पद्धति के अस्पताल का निर्माण किया जो आज भी चल रहा है
योग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरे दोनों के बेहद करीब का विषय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई
बाबा रामदेव ने योग को गुफाओं और पहाड़ों से निकालकर आम जीवन तक पहुंचाया
हमें योग हर आदमी तक पहुंचाने के लिए करने उनके प्रयास
प्रदेश में अभी 6500 के करीब ग्राम पंचायत, जिन में योग व्यायामशाला खोलने का लक्ष्य सरकार ने रखा
मौजूदा वक्त में 882 योग व्यायामशाला खोली गई धीरे-धीरे ग्राम स्तर तक और व्यायमशाला खोली जाएंगी
योग सहायक,योग कोऑर्डिनेटर के साथ-साथ हर जिले में योग कोच भी लगाए जाएंगे
योग सहायकों की जिम्मेदारी तय करने के लिए योग कोच और जिला स्तर पर रिव्यू कराया जाएगा
हर जिले में तीन बेस्ट योग सहायकों को दिया जाएगा इनाम
कम नंबर मिलने वाले योग सहायकों को योग कोच के पास 3 महीने की ट्रेनिंग लेनी होगी
योग के साथ-साथ सरकार वैलनेस सेंटर पभी ध्यान दे रही है सरकार
हमें अपने आहार और विचार भी शुद्ध रखने होंगे
नितकर हितकर मितकर की पद्धति पर हमारा आहार रखना होगा
नशे के खिलाफ पूरे समाज को एक साथ मिलकर लड़ना होगा
हाल ही में हरियाणा सरकार ने ड्रग फ्री साइक्लोथॉन का किया आयोजन
इस साइक्लोथॉन में 160000 लोगों ने भाग लिया
ग्राम स्तर तक योग के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करना होगा
योग को एक मिशन और एक साधना के तौर पर विकसित कर रही है हरियाणा सरकार