Pakistan Terrorist Attack News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवली शहर में आतंकियों ने हाईवे पेट्रोलिंग पोस्ट पर हमला किया. इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. आतंकी हमले के बाद पुलिस और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ भी हुई. इसमें दो आतंकियों की मौत हो गई, जबकि एक आतंकी बुरी तरह घायल हुआ है. पंजाब प्रांत में ये आतंकी हमला शनिवार (30 सितंबर) की रात को हुआ. हमले के बाद से ही पुलिस ने इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी है.
दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब प्रांत की पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि 10 से 12 आतंकियों के ग्रुप ने ईसा खेल कुंडाल पेट्रोलिंग पोस्ट पर हमला किया. आतंकियों और पंजाब पुलिस के अधिकारियों के बीच मुठभेड़ हुई. आतंकी पेट्रोलिंग पोस्ट में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उन्हें नाकामयाब किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि दो आतंकियों को ढेर किया गया, जबकि एक कांस्टेबल के आंख में गोली लगने से उसकी मुठभेड़ वाली जगह पर ही मौत हो गई.
चार घंटे तक चलती रही मुठभेड़
पुलिस का कहना है कि करीब चार घंटे तक मुठभेड़ चलती रही और इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां बरसाईं जा रही थीं. पंजाब पुलिस के प्रमुख डॉ उस्मान अनवर का कहना है कि जिन आतंकियों को ढेर किया गया है, वो देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए आतंकी हमलों में शामिल थे. अभी मुठभेड़ वाली जगह से जितने भी आतंकी फरार हुए हैं, उन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. माना जा रहा है कि आतंकी ज्यादा दूर नहीं निकले हैं.
टीटीपी से जुड़े थे आतंकी
मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलिंग पोस्ट पर हमला करने वाले आतंकी पूरी तैयारी के साथ आए थे. उन्होंने प्लान के तहत हमला किया. पेट्रोलिंग पोस्ट को दोनों तरफ से घेर कर गोलियां बरसाई गईं. मियांवली में हुए इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले दहशतगर्द ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (TTP) से जुड़े हुए थे. टीटीपी अक्सर ही सैन्य चौकियों और पुलिस के काफिले को निशाना बनाता रहा है. इस आतंकी संगठन के ज्यादातर हमले आत्मघाती होते हैं.