Internet Famous Farmer From Kerala : केरल में ऑडी से सब्जी बेचने के लिए बाजार आने वाले किसान का नाम सुजी है। वह उन खेती-किसानी करने वालों में से एक है जो आधुनिक तकनीक को अपनाकर खेती में सफलता हासिल कर रहे हैं।
Kerala farmer drives Audi A4 : भारत को किसान काफी मेहनत करता है। अपने खेत को तैयार करने से लेकर फसल बोने तक कठीन परिश्रम करना पड़ता है। कड़ी धूप हो या कड़ाके की ठंड किसान 24 घंटे अपनी फसल की रखवाली करता है। किसान अपनी तैयार फसल और सब्जी को बाजार में बेचता है। पहले के समय में बैलगाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। अब समय बदल गया है। किसान अपनी फसल और सब्जियों को ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा के जरिए मंडी पहुंचा रहा है। लेकिन इन दिनों एक किसानों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह किसान सब्जी बेचने के लिए सबसे महंगी कारों में से एक गाड़ी का इस्तेमाल करता है। जी हां, केरल का यह किसान अपनी सब्जी बेचने के लिए ऑडी कार से आता है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सुजीत जिस ऑडी ए4 से आते हैं उसकी कीमत 44 लाख रुपये लेकर 52 लाख रुपये तक है।
सब्ज़ी बेचने ऑडी कार से आता है किसान
केरल का यह किसान इन दिनो सुर्खियों में छाया हुआ है। वह अपनी ऑडी ए4 पर बैठकर आता है और बाजार में हरी सब्जियां बेचता है। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, केरल के इस ऑडी वाले किसान का नाम सुजीत है। सुजीत ने खेती का मॉडर्न और तकनीकी पूर्ण तरीका अपनाया और आज अपने क्षेत्र में कामयाबी की मिसाल बन गए।
देशभर में हो रही है चर्चा
सुजीत अपनी ऑडी कार से उतरकर सब्जी बेचते आता हैं तो देखने वाले सभी दंग रह जाते है। इस किसान की देशभर में काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी उनके प्रोफाइल भी है जहां वे अपनी खेती से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। लगातार उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। लोग जब उनसे सब्जियां लेते आते हैं तो सेल्फी भी लेते हैं।
टशन देख हैरान हुए लोग
सुजीत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। एक वीडियो में आप देख सकते है कि वह ऑडी में बैठकर सुजीत आते हैं। कार से उतरने के बाद पहले वे अपने कपड़े को बदलते हैं और फिर अपने जूते को खोलकर कार में रखते हैं। इसके बाद कार में से वे हरी सब्जियों को निकालते हैं। फिर उसे बाजार में रखकर बेचने लगते हैं। इस किसान का टशन देखकर हर कोई दंग है।