WATCH VIDEO
https://youtu.be/ClfNAHYjPGc
हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत चौटाला का बयान
बिजली कर्मचारियों के साथ बैठक हुई है
4 साल में पहली बार बैठक हुई
यूनियन की 16 मांगों पर चर्चा हुई है
3 घंटे बातचीत हुई, एक कमेटी बनाने का फैसला किया है, जो कर्मचारियों की मांगों पर काम करेंगे
बैठक बहुत अच्छे माहैल में हुई, कमर्चारी थोड़ा इंतज़ार करे
दवाब में काम बिल्कुल नहीं करेंगे
बैठक खत्म होने के बात कर्मचारी नेताओं ने विरोध का जो एलान किया है उनकी मर्जी है
फिलहाल हरियाणा में किसी भी श्रेणी में बिजली टैरिफ बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नही है
बिजली मंत्री ने कहा स्मार्ट मीटर के नतीजे अच्छे आये है अब बाकी ज़िलों में भी लगाये जायेंगे
आज सीएम के साथ सोलर ऊर्जा को लेकर बैठक है
सोलर पंप लगने पर चर्चा करेगे
सोलर पंप लगने के मामले में हरियाणा कुसुम योजना में देशभर में 2 नंबर है
इस साल 70,000 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है
जेजेपी की सीकर रैली पर मचे घमासान पर प्रतिक्रिया
देवीलाल देश की बड़े किसान नेता थे
रैली कही भी मनाये, लेकिन देवीलाल के नाम पर कोई विवाद ना हो
देवीलाल को लेकर लोगो मे आज भी सम्मान का भाव है
वीरेंदर चौधरी के साथ पुराने समय से हूँ – रंजीत चौटाला
आज हरियाणा में लोकसभा और विधनसभा को लेकर जो माहौल बना है, उसमें सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही आमने सामने है
बाकी वीरेंदर जो फैसला करता वो देखते है क्या होगा
जेजेपी के राजस्थान में प्रचार पर बिजली मंत्री की प्रतिकिर्या
हर वैज्ञानिक को चंद्रमा पर जाने का हक़ है
इंडिया पर प्रतिक्रिया
आपातकाल में भी इसी तरह की जनता दल की सरकार बनी थी, लेकिन 18 महीने में टूट गई
नटवर सिंह ने कहा था कि कांग्रेस में बड़े नेताओं को सेवक के तौर पर माना जाता है