WATCH VIDEO
https://youtu.be/yWU8ikYknHc
आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चित्रा के साथ पंचकूला आप के जिला अध्यक्ष रणजीत उप्पल और अंबाला के जिलाध्यक्ष भी मौजूद
चित्रा ने कहा अभूतपूर्व विकास एजुकेशन में दिल्ली में हुआ है
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की एजुकेशन में रिवोल्युन्सरी क़दम उठाए हैं
शहीद भगत सिंह आर्म्स के नाम से बच्चों को एनडीए औऱ आर्मी में जाने के लिए
इस बार 76 बच्चें एनडीए के एग्जाम में बैठे है जिनमें 32 ने क्वालीफाई किया है– चित्रा सरवारा
एनडीए में इस स्कूल के पहले बैंच के 50 प्रतिशत के करीब बच्चें एनडीए में गए हैं
इस स्कूल में आर्मी और नेवी के रिटायर्ड अधिकारी इसमें प्रशिक्षण के लिए आते है
हरियाणा में 38 हजार टीचर्स के पद खाली पड़े हैं
हरियाणा में सरकार ने स्कूलों को मर्जर नही किया जिसके विरोध में हरियाणा में आप ने जो प्रदर्शन किया
आप का सवाल है 10 साल में हरियाणा में सरकार ने स्कूलों के लिए क्या किया है कोई एग्जम्पल दिखा सकते है
चित्रा ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी और कहा एक भी स्कूल का मॉडल दिखाए जिसका रिजल्ट औऱ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ है
कंवरपाल गुर्जर हमें हरियाणा के स्कूलों का मॉडल दिखाए या हमारे दिल्ली सरकार के स्कूलों का मॉडल जाकर देख सकते हैं– चित्रा सरवारा