Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के करीब बुधवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में विस्फोट हो गया। इसके कारण भारतीय सेना एक जवान घायल हो गया है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी के नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि जवान नियंत्रण रेखा के पास गश्त कर रहा था। इस दौरान उसका एक पैरा बारूदी सुरंग पर पड़ गया। इसके बाद जैसे ही सुरंग से पैर हटा तुरंत धमाका हो गया और उसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना के जवान को तुरंत ही झांगड़ ले जाया गया। यहां से उसे हेलीकॉप्टर से कमान अस्पताल उधमपुर ले जाया गया। जवान की पहचान नायक धीरज कुमार के तौर पर हुई है।