India vs Sri Lanka, Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रनों से पराजित करते हुए बड़ा धमाका कर दिया। भारतीय टीम ने पहली बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया।
टीम इंडिया की जीत को लेकर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। मंधाना ने बताया कि गोल्ड मेडल जीतकर उनको कैसा लग रहा है। उन्होंने नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल की बात की और अब खुद के गोल्ड के बाद भारतीय ध्वज को ऊपर जाते देखने की फीलिंग शेयर की।
मंधाना ने कहा कि हमने नीरज चोपड़ा को गिल्ड मेडल जीतते हुए देखा था। अब भारत का राष्ट्र ध्वज ऊपर जाते हुए देखकर मेरी आँखों में आंसू आ गए। नेशनल एंथम बज रहा था और ध्वज ऊपर जा रहा था। यह काफी खास था। गोल्ड मेडल तो गोल्ड मेडल ही होता है, मैं खुश हूं कि हमने आज अपना बेस्ट दिया।
शेफाली वर्मा ने कहा कि हमने जीतने के लिए मेहनत की थी और अच्छा लग रहा है। जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं, इस वजह से हम खुश हैं। सभी ने हमारा समर्थन किया, इसके लिए पूरे देश का धन्यवाद। अगर ओलंपिक में हमें मौका मिलता है, तो हम वहां भी गोल्ड मेडल के लिए अपना सब कुछ देंगे।
गौरतलब है कि फाइनल मैच की धीमी पिच पर टीम इंडिया ने अच्छी बैटिंग की। हालांकि स्कोर ज्यादा नहीं रहा लेकिन श्रीलंकाई टीम को 118 रनों का टारगेट दिया गया। धीमे विकेट पर इतना स्कोर बनाना आसान काम नहीं था। श्रीलंकाई टीम के साथ यही हुआ।
श्रीलंका की टीम 20 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 97 रनों का स्कोर हासिल कर पाई। इस तरह भारतीय टीम ने 19 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को पराजित कर फाइनल में जगह हासिल की थी।