https://youtu.be/_PNM6kB02MM
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कल देर रात हमें अप्रूवल आ गया है
कल से धान की खरीद शुरू कर हो जायेगी
हमें इस बार बंपर फसल की उम्मीद है
58.5 लाख पिछले साल धान आई थी
इस साल 60 लाख मीट्रिक टन धान का एस्टीमेट है
हमने सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी है
डीसी को भी इसको लेकर आदेश दे दिए गए है
हमारा टारगेट 48 घंटे है जिसमे किसानों को उनकी पेमेंट मिल जाए
अगर किसी का कोई अंतर रह जाता है तो भावांतर योजना के तहत उन्हें फायदा दिया जाएगा
पहले किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण करवाते थे
88.5 लाख एकड़ किसानी जमीन को 100% रजिस्टर किया है
अगर कोई किसान re verification करवाना चाहता है तो वो भी करवाया जायेगा
3 सालो से हमारा प्रयास रहा कि डिजिटलाइजेशन से किसानों को उनकी फसल का पूरा पैसा मिले
किसानों को यदि कोई भी समस्या आए तो अधिकारियों से संपर्क करके समस्या का समाधान करवा सकते है
किसान अपने स्लॉट के हिसाब से ही अनाज मंडी में फसल लेकर आए ताकि वहां कोई भीड़ न हो और किसानों को परेशानी न हो
अधिकारियों को बोला गया है की मंडी में सभी व्यवस्थाओं को पूरा रखा जाए
*सीकर में जेजेपी चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती मनाने जा रही है*
लाखो लोग कल रैली में आएंगे
सीकर वो जगह है जहां से चौधरी देवीलाल सांसद बने
*जैसे हमने हरियाणा की विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खोला उसी प्रकार राजस्थान में भी खोलेंगे*
जनता ने ये मन बना लिया है कि 2024 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया जाएगा
राजस्थान में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है
राजस्थान में हमारा टारगेट 25 से 30 सीटों का है
काफी अनुभवी लोग हमारे साथ जुड़े है और उनकी मदद से हम राजस्थान में चुनाव लडेंगे
*उदयभान के बयान को लेकर दिया रिएक्शन*
कांग्रेस के नेताओं की सोच इससे दिखती है
इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करना प्रदेश अध्यक्ष द्वारा काफी निंदनीय है