DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (DUSU) के लिए मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम सामने आ गए हैं। ABVP को तीन सीटों पर बड़ी कामयाबी मिली है। वहीं NSUI को वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट मिली है। अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा ने जीत दर्ज की, सेक्रेटरी पद पर अपराजिता ने, ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर सचिन बैसला और उपाध्यक्ष की पोस्ट पर एनएसयूआई के अभि दहिया ने जीत दर्ज की है। बता दें कि इस चुनाव में कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।
तुषार डेढ़ा ने दी प्रतिक्रिया
डूसू चुनाव पर एबीवीपी के अध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवार तुषार डेढ़ा ने कहा कि हम मुख्य काम दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए मेट्रो रियायती पास बनवाना करेंगे। अगर इस समस्या का समाधान होता है तो छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
अगली बार हम 4-0 सीटों से जीतेंगे: सचिन बैसला
डूसू चुनाव पर संयुक्त सचिव सीट पर एबीवीपी के विजयी उम्मीदवार सचिन बैसला ने कहा कि हम छात्रों की सभी उम्मीदें पूरी करेंगे। हम छात्रों के बीच काम कर रहे थे और यही कारण है कि आज हम जीते। हमने आज एक सीट खो लेकिन अगली बार हम 4-0 सीटों से जीतेंगे।
24 राउंड की वोटों की गिनती के बाद ये रहे परिणाम : अध्यक्ष : तुषार डेढ़ा एबीवीपी 21555 एनएसयूआई 17833 नोटा 2379
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर दी बधाई
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर एबीवीपी (ABVP) को डीयू में चारों सीटों पर जबरदस्त जीत दर्ज करने पर बधाई दी है। रिजिजू ने कांग्रेस सांसद पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि राहुल गांधी के डीयू दौरे पर आने से एबीवीपी के वोट में बढ़ोतरी हुई। डीयू नॉर्थ कैंपस में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ढोल के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
ये थे ABVP, NSUI के उम्मीदवार
ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए तुषार डेढ़ा, उपाध्यक्ष पद पर सुशांत धनकड़, सचिव पद पर अपराजिता तथा संयुक्त सचिव पद पर सचिन बैंसला को मैदान में उतारा है। वहीं, एनएसयूआई (NSUI)ने हितेश गुलिया को अध्यक्ष, अभि दहिया को उपाध्यक्ष, यक्ष्ना शर्मा को सचिव पद और शुभम कुमार चौधरी को संयुक्त सचिव पद के लिए उतारा था।