पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों दुबई के दौरे पर हैं। शुक्रवार को वो बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के बिजनेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने राज्य की जमकर तारीफ की। साथ ही बताया कि हर सेक्टर में उनका प्रदेश तरक्की कर रहा है।
सीएम ममता ने कहा कि बालिका सशक्तिकरण के लिए पश्चिम बंगाल को संयुक्त राष्ट्र से प्रथम पुरस्कार मिला। अगर आप नासा से लेकर भाषा या शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और भारत के चंद्रमा पर उतरने को देखें, तो मुझे ये कहते हुए गर्व है कि 40 वैज्ञानिक बंगाल से हैं।
वहीं दूसरी ओर सीएम बनर्जी ने शुक्रवार को दुबई में लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक अशरफ अली से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल के विकास के लिए बेहद आशाजनक थे। हमने कई रोमांचक संभावनाओं पर गौर किया, उनमें से सबसे प्रमुख न्यूटाउन में एक विश्व स्तरीय मॉल बनाने को लेकर है। इसके साथ ही बंगाल के उत्पादों को लेकर भी चर्चा हुई।
सीएम ममता के मुताबिक लुलु ग्रुप ने मछली, पोल्ट्री, डेयरी और मांस बिक्री आदि क्षेत्रों में निवेश की गहरी रुचि व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने लुलु ग्रुप को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के लिए निमंत्रण दिया।
इसके अलावा सीएम ममता ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्यमंत्री थानी बिन अहमद अल जायोदी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे मंत्री से मिलकर खुशी हुई। ये मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से अच्छा दिन रहा।
सीएम ने कहा कि हमारी चर्चा व्यापार के इर्द-गिर्द घूमती रही। हम दोनों का लक्ष्य बंगाल और यूएई तक व्यापार संबंधों को निर्यात को बढ़ाना है। पश्चिम बंगाल के कुल माल निर्यात का लगभग 12 प्रतिशत संयुक्त अरब अमीरात में है। इसको और बढ़ाया जाएगा।