हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का बयान
https://youtu.be/YqHgAKepsrU
जेपी दलाल ने कहा कि इस बार हमने कोशिश की थी की मंडी जल्दी चल जाए
हमने भारत सरकार से इजाजत मांगी थी कि 1 अक्टूबर से जो रूटीन खरीद शुरू होती है उसे 5 से 10 दिन पहले शुरू कर दें
इसको लेकर केंद्र को चिट्ठी लिखी गई है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है
मंडियों में पिछले साल के मुकाबले बहुत थोड़ा सा धान आया है
वहीं पिछले वर्ष इस समय तक 20 लाख क्विंटल बाजार मंडियों में आया था अब 3 लाख क्विंटल ही आया है
सोमवार से हम बाजरे की परचेज शुरू कर देंगे इसके लिए हैफेड को बोल दिया गया है
कृषि मंत्री ने कहा सभी तैयारियां हो चुकी हैं ढाई लाख मैट्रिक टन बाजार हम खरीदेंगे
भाव की एवरेज निकालकर 2500 से नीचे जो एवरेज होगी वह हम किसानों को भावांतर का पैसा दे देंगे
जेपी दलाल ने कहा कि किसान गोष्ठी जो 24 तारीख को कर रहे हैं उसमें हॉर्टिकल्चर की नई स्कीमों का फायदा उठाने वाले किसानों को बुलाया गया है
इसमे ड्रिप इरीगेशन और पाउंड बनाने के योजनाओं का लाभ उठाने वाले किसानों को भी बुलाया गया है
इसके माध्यम से सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाते हैं जो भी दिक्कतें किसानों को आती है उसे दूर करते हैं
इसी तरीके से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 8 ,9 और 10 अक्टूबर को जो मेला लगता है वह भी लगेगा
इसमें नई खोज के बीजों का मशीनरी समेत सभी चीजों का प्रदर्शन होगा
इसके माध्यम से किसानों को पता लग जाता है कि क्या नई चीज आ रही हैं
वही इंडिया गठबंधन में पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से आम आदमी पार्टी और इनेलो की जरूरत ना होने के हुड्डा के बयान दलाल का बयान
दलाल ने कहा मैं समझता हूं कि कांग्रेस पहले ही गुटों में बंटी थी कांग्रेस में लड़ाई चल रही थी
जब पर्यवेक्षक जिला अध्यक्ष बनने के लिए भेजे गए थे उसमें जूतमपैजार चल रही थी
वह लड़ाई अभी शांत भी नहीं हुई थी कि इसमें भागीदारी लेने के लिए दूसरी पार्टियों के लोग भी इंडिया गठबंधन का सहारा लेकर घुसना चाहते हैं
दलाल ने कहा इन लोगों का मकसद यही है कि किस तरीके से कुर्सी पर कब्जा करें जनता की सेवा इनका उद्देश्य नहीं है
यह नेता केवल एक ही बात कहते हैं कि हमें मोदी को रोकना है इनके रोकने से मोदी जी रुकने वाले नहीं है , उनके साथ भारत की जनता का समर्थन है
यह गठबंधन हरियाणा में पूरी तरीके से फेल हो जाएगा और यह आपस में लड़ते रहेंगे