https://youtu.be/oXALmuwV8WM
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*आप हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पीसी में आप के प्रदेश ज्वाइंट सेकेट्री अनिल रंगा औऱ पंचकूला के जिला अध्यक्ष भी मौजूद
पानीपत में तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ और एक महिला की हत्या हुई है
एक गैंग रात को आकर दुष्कर्म करता है और एक महिला की हत्या कर देता है
पानीपत में कई मामलें बीते दिनों में सामने आएं है
अनुराग ढांडा ने कहा पानीपत में लगातार कई घटनाएं सामने आई हैं
पानीपत में लगातर क्राइम हो रहा है औऱ पुलिस प्रसाशन सोया हुआ है
सीएम सिटी करनाल के साथ लगता जिला पानीपत है जहां इस तरह की वारदात हो रही है
हरियाणा को क्राइम प्रदेश कहा जाए तो ग़लत नही होगा– अनुराग ढांडा
हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर बर्बादी की कगार पर है– अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने क्राइम के आंकड़े रखकर सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए
1144 हत्या एक साल में प्रदेश में हुई है यानि हर रोज 3/4 लोगों की हत्या हो रही है– अनुराग ढांडा
यूपी से हरियाणा की तुलना करें ढाई गुना अपराध हरियाणा में ज़्यादा है
रेप के मामले 1716 मामले एक साल में हुए है यानि हर रोज 5 से ज़्यादा रेप की वारदात आ रही है
अपरहण के 3724 मामले प्रदेश में एक साल में सामने आए है यानि हर रोज 10 मामले हो रहे हैं
अनुराग ढांडा ने कहा हरियाणा अपराध में देश में नम्बर 2 पर पहुंच चुका है
आप ने संसद में भी राज्यमंत्री संदीप सिंह के जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ के मामले को उठाया है — अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा मैं सीएम से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूँ महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए मंत्री संदीप सिंह को हटाया जाए
अनुराग ढांडा ने हरियाणा के अपराध के जो आंकड़े है वो एनसीआरबी के है
अनुराग ढांडा ने कहा मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों का अपमान करते हैं
हरियाणा के महिला आयोग की अध्यक्ष का सम्मान करता हूँ लेक़िन आयोग को महिलाओं के खिलाफ जो अपराध हुए है उन पर व्हाइट पेपर लेकर आना चाहिए — अनुराग ढांडा
महिलाओं के रिजर्वेशन बिल पर बोले अनुराग ढांडा का बयान
महिला रिजर्वेशन बिल का देश को इंतज़ार था लेकिन ऐसा कानून लेकर आए है ये अभी लागू नही होगा
अनुराग ढांडा ने कहा बीजेपी 2039 तक का लक्ष्य रखा है ये महिलाओं के हित में नही है
महिलाओं को बेवकूफ इस बिल को लाकर बनाया गया है
—–
भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा लोकसभा
बीजेपी में जाने की फिराक में है इसलिए रोज़ बहाने ढूंढ रहे है
शादी समारोह में एक विशेष व्यक्ति होता है जो बात-बात पर नाराज होता है हुड्डा सहाब भी उसी भूमिका में है
अनुराग ढांडा ने हुड्डा कांग्रेस छोड़कर जाएंगे ये हर जगह चर्चा है
हुड्डा INDIA गठबंधन में उन नेताओं में नही है जिनकों सीटों का बंटवारा करना है
अनुराग ढांडा ने कह भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस हाई कमान को आदेश करेंगे इस भूमिका में भी नही है
हरियाणा में आप विधानसभा में 90 की 90 सीट पर चुनाव लड़ेंगी