चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में सेना की तर्ज पर विशेषज्ञ चिकित्सकों हेतु अल्प अवधि सेवा आयोग (शार्ट टर्म सर्विस कमीशन) बनाने पर विचार किया जा रहा है। इससे चिकित्सक एक निर्धारित अवधि तक सरकारी अस्पतालों में सेवा कर सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए शीघ्र ही विभाग द्वारा 1000 मेडिकल आफिसर, 127 दंत चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों को एचपीएससी के अधिकार क्षेत्र से बाहर निकाला गया है। अब इनकी भर्ती सीधी विभाग द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, 1394 पदों पर पैरामेडिकल स्टॉफ व लिपिकीय सवंर्ग की भर्ती सरकार के अनुबंध पर सीधे तौर पर की जाएगी।
श्री विज ने बताया कि इसके अलावा, प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा दो अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। इसके तहत सरकार के सामने विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलग कॉडर बनाने के अलावा उन्हें शार्ट सर्विस कमीशन का लाभ देने पर मंथन चल रहा है। इस कमीशन के लागू होने चिकित्सक एक निर्धारित अवधि तक सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में एमआरआई, सीटी स्कैन व डायलिसिस जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश के अस्पतालों में राष्टï्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एनएबीएच के अधिकारियों से बैठक हो चुकी है और शीघ्र ही इस संबंध में एनक्यूएसी के अधिकारियों से बैठक आयोजित की जाएगी। इस बारे में जल्दी एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये जाएंगे ताकि प्रथम चरण में प्रदेश के 84 अस्पतालों में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके।