चंडीगढ़ : हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि प्रदेश में गैर कानूनी तरीके से कोई बस नहीं चलने दी जाएगी। ऐसी बसों को रोकने के लिए प्रदेश में अभियान चलाया गया है और वे खुद भी विभिन्न जिलों में जाकर औचक निरिक्षण कर रहे हैं।
श्री पंवार आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया पिछले कुछ समय से उन्हें ये शिकायते मिल रही थी कि कुछ निजी बसों पर हरियाणा रोडवेज की बसों जैसा रंग करवाकर उन्हें मनमाने रूटों पर चलाया जा रहा है । इससे परिवहन विभाग को तो चूना लगता ही है, साथ ही यात्री भी यह पहचान नहीं कर पाते कि बस रोडवेज कि हैं या निजी बस ऑपरेटर की। उन्होंने कहा कि ऐसा करना परिवहन विभाग के नियमों के विरुद्ध है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि ऐसी बसों को रोकने के लिए चलाए गए अभियान में अभी तक पांच बसें पकड़ी गई है। उन्होंने बताया की सभी जिलों के जीएम और आर टी ए को इस दिशा में निर्देश दिए गए है कि ऐसी सभी बसों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लायी जाये।