Vande Bharat Express: गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर शुक्रवार सुबह उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। घटना के दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और सभी यात्री दूसरी बॉगी में जाने लगे। इस दौरान पत्थर लगने से ट्रेन के चेयरकार डिब्बे की खिड़कियों के शीशे भी चकनाचूर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान ने गश्ती तेज कर दी और उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब रास्ते में मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तो अचानक ट्रेन पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव के कारण ट्रेन के चेयरकार सी 3 की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। गनीमत रही कि पथराव के दौरान किसी यात्री को चोट नहीं आई। आरपीएफ के जवान ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उपद्रवियों की पहचान करने में जुटे हैं।
वंदे भारत पर पथराव के चलते रेलवे को भारी नुकसान बता दें कि मानसून सत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दिए अपने लिखित जवाब में बताया कि ‘साल 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 (जून तक) के दौरान, भारतीय रेल को वंदे भारत पर पथराव की घटनाओं के कारण हुई क्षति के परिणामस्वरूप 55.60 करोड़ रुपए का नुकसान वहन करना पड़ा है। इन घटनाओं के जवाब में, पथराव की घटना में शालमल 151 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। इन घटनाओं में किसी यात्री के हताहत होने अथवा किसी यात्री के समानों के चोरी/क्षति होने की ऐसी कोई घटना रिपोर्ट नहीं की गई है।