Mamata Banerjee jogging in slippers: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 68 साल की उम्र स्वयं को फिट रखने के लिए हर दिन ट्रेडमिल पर चलती हैं। वहीं जब इन दिनों ममता बनर्जी विदेश यात्रा पर निकली हैं तब भी वो अपनी फिटनेस का खास ख्याल रख रही हैं। गुरुवार को ममता बनर्जी का स्पेन के मैड्रिक के एक पार्क का वीडियो सामने आया है जिसमें वो सफेद रंग की साड़ी और उसी से मैचिंग व्हाइट स्लीपर पहनकर जॉगिंग करती दिखीं।
बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात से राज्य के लिए निवेश आकर्षित करने के लिए 12 दिन की विदेश यात्रा पर गई हैं। बनर्जी मंगलवार शाम को दुबई पहुंचीं और बुधवार को स्पेन से उड़ान भर कर राजधानी मैड्रिक पहुंचीं।
चप्पल और साड़ी में की जॉगिंग
स्पेन की राजधानी मैड्रिक में जब वो पहुंची तो गुरुवार की सुबह वो यहां एक पार्क में जॉगिंग करने के लिए पहुंच गईं। जो वीडियो सामने आया है उसमें उनके साथ उनके सुरक्षा गार्ड और अधिकारी भी उनके साथ भागते हुए नजर आ रहे हैं।
ममता दीदी ने लिखा- फिट रहें, सभी स्वस्थ रहें
इंस्टाग्राम पर पश्चिम बंगाल ने एक पार्क में अपने साथियों के साथ जॉगिंग का एक वीडियो ममता बनर्जी ने ऑफिसियल अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “ताज़ा करने वाली सुबह। एक अच्छी जॉगिंग आपको आने वाले दिन के लिए ऊर्जावान बना सकती है। फिट रहें, सभी स्वस्थ रहें।”
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो ने सबका ध्यान इसलिए खींचा क्योंकि सीएम ममता बनर्जी ने साड़ी और चप्पल पहनकर जॉगिंग की। हालांकि उन्होंने अपने हाथ में एक स्मार्टवॉच भी पहनी हुई थी। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
हम होंगे कामयाब.. की बजाई धुन
सीएम ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अकॉर्डियन पर हम होंगे कामयाब… का धुन बजाती नजर आईं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “संगीत हमेशा के लिए है; संगीत को आपके साथ विकसित और परिपक्व होना चाहिए, जब तक आप मर न जाएं, आपका साथ देता रहेगा।”
ट्रेडमिल पर पिल्ले के साथ किया था वॉक
याद रहे 2023 की शुरूआत में ममता बनर्जी का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसमें ममता बनर्जी ने एक पिल्ले के साथ ट्रेडमिल पर वर्कआउट किया था। इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “कभी-कभी आपको कुछ अतिरिक्त प्रेरणा की जरूरत होती है!” इसके साथ उन्होंने कुत्ते वाला इमोजी भी शेयर किया था। Be the first one to Comment