काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहर सुसाइड अटैकर्स ने एक पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 40 कैडेट्स और कुछ आम नागरिकों की भी मौत हो गई है।
अफगान सर्विस के एडीटर वहीद मसूद के अनुसार काबुल के ठीक बाहर पुलिस एकडेमी की दो बसों पर हमला हुआ। दो धमाकों में दर्जनों के घायल होने की खबर है। ये बसें वारदाक प्रांत से काबुल की ओर जा रहे थे।
अभी तक मारे गए लोगों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट खबर नहीं है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दर्जन छात्र और कुछ आम लोग धमाकों में मारे गए हैं।
पघमान के जिला गवर्नर हाजी मोहम्मद मूसा खान की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कि कई लोग घायल हैं।
हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। आपको बता दें कि इस घटना से करीब एक हफ्ते भर पहले भी एक बस पर हमला किया गया था जिसमें 14 लोग मारे गए थे।