हरियाणा में दबोचे गए वांछित मोनू मानेसर से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बीच गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान शूट किया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि हरियाणा पुलसि के जवानों ने कैसे हत्या और अपहरण के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है
#WATCH | Bajrang Dal's Monu Manesar detained by Haryana Police. Details awaited.
(Visuals: Seen in CCTV of a local shopkeeper) pic.twitter.com/0ufirgX6jy
— ANI (@ANI) September 12, 2023
हरियाणा और राजस्थान में हत्या और अपहरण के मामले में वांछित एक आरोपी को को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस एक्शन के बाद राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के संपर्क में है। हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़े के वांछित सोनू मानेसर नूंह हिंसा के अलावा राजस्थान में भी वांछित है। उस पर हरियाणा के अलावा रजास्थाने में हत्या और अपहरण के मामले दर्ज हैं। ऐसे में हरियाणा पुलिस टीम की ओर की गई उसकी गिफ्तारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, ये एक सीसीटीवी कैसे की फुटेज है, जो उस स्थल पर लगा था, जहां सोनू की गिरफ्तारी हुई।
सोनू मानेसर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए हरियाणा की एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई एक भड़काऊ पोस्ट के मामले में हुई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ये पोस्ट मोनू ने अगस्त के महीने डाली थी।
वहीं राजस्थान में भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा का कहना है, “हमें जानकारी मिली है कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है, जो नासिर और जुनैद (लिंचिंग) मामले में वांछित है. हरियाणा पुलिस अपनी आगे की प्रक्रिया कर रही है और हमारे अधिकारी उनके संपर्क में हैं। जब उनकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, भरतपुर जिला पुलिस प्रक्रिया शुरू कर देगी।”