जी-20 समिट के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत में रिकॉर्ड जलवायु सहायता प्रतिबद्धता की घोषणा की। इसके तहत युनाइटेड किंगडम ग्रीन क्लाइमेट फंड को 2 बिलियन डॉलर की राशि दी जाएगी। दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा।
ग्रीन क्लाइमेट फंड में यूके ने 2 बिलियन डॉलर के योगदान का ऐलान जी-20 के समापन समारोह में किया। इस बाबत भारत में ब्रिटिश उच्चायोग की ओर से जानकारी दी गई है।
ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि दुनिया में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और इससे प्रभावित सबसे कमजोर लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 2 बिलियन डॉलर की राशि देने का ऐलान किया है। बता दें कि सुनक इस समय भारत में हैं। वह जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए आए हैं।
गौर करने वाली बात है कि आज सुबह ऋषि सुनक दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करने के लिए गए। दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी साथ थीं।
इसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका राजघाट पर स्वागत किया। सुनक ने भारत में पहले दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय बैठक की।